Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10,000 से कम में 5 धमाकेदार 5G स्मार्टफोन: बड़ी बैटरी, तगड़ा कैमरा और दमदार परफॉर्मेंस

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 05:06 PM (IST)

    अगर आप नया 5G फोन खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट 10 हजार रुपये से कम है तो भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च हुए Lava Moto Redmi और iQOO के ये स्मार्टफोन्स आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं। इन सभी फोन्स में आपको बड़ी बैटरी और शानदार फीचर्स मिलेंगे। Lava Storm Lite 5G सबसे सस्ता विकल्प है।

    Hero Image
    10,000 से कम में 5 धमाकेदार 5G स्मार्टफोन

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी काफी वक्त से नया 5G फोन खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन आपका बजट सिर्फ 10 हजार रुपये या उससे भी कम है तो आप इन 5 स्मार्टफोन्स में से किसी एक को चुन सकते हैं। खास बात यह है कि ये सभी डिवाइस हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुए हैं। इन स्मार्टफोन्स में आपको बड़ी बैटरी भी देखने को मिलने वाली है। चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lava Storm Lite 5G

    लिस्ट का पहला फोन लावा का है जो सिर्फ 7,999 रुपये का है। यह फोन कुछ वक्त पहले ही लॉन्च हुआ है और इसमें मीडियाटेक 6400 प्रोसेसर देखने को मिलता है। डिवाइस में 6.6-इंच का डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। डिवाइस 50MP प्राइमरी और 8MP सेल्फी कैमरा ऑफर करता है। फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिल रही है। यह डिवाइस दमदार प्रोसेसर और क्लीन सॉफ्टवेयर के साथ सबसे सस्ते 5G फोन में से एक है।

    Moto G35 5G

    लिस्ट का दूसरा फोन Moto G35 5G है जिसकी कीमत अभी सिर्फ 9,999 रुपये है। इस फोन में आपको Unisoc T760 प्रोसेसर देखने को मिल रहा है। फोन में 6.7-इंच FHD+ डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल रहा है। कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 50MP प्राइमरी + 8MP अल्ट्रा-वाइड और 16MP सेल्फी कैमरा मिलता है। डिवाइस में 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिल रही है।

    Lava Storm Play 5G

    10 हजार के बजट में Lava का यह फोन भी काफी शानदार है। इसमें आपको मीडियाटेक 7050 प्रोसेसर मिलता है। इस प्राइस रेंज में इस दमदार प्रोसेसर के साथ ये पहला ऐसा फोन है। फोन का प्राइस अभी 9999 रुपये है। डिवाइस में 6.6-इंच डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिल रहा है। कैमरा की बात करें तो फोन में 50MP प्राइमरी और 8MP सेल्फी कैमरा मिलता है। यह फोन भी 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी ऑफर कर रहा है।

    Redmi A4 5G

    रेडमी के इस फोन का प्राइस अभी 8,499 रुपये है। हाल ही में कंपनी ने इस फोन का एक नया वेरिएंट भी लॉन्च किया है जिसमें ज्यादा RAM देखने को मिलती है। फोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर मिलता है। डिवाइस 6.88-इंच HD+ डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर कर रहा है। कैमरा की बात करें तो यह डिवाइस भी 50MP प्राइमरी और 8MP सेल्फी कैमरा ऑफर कर रहा है। हालांकि यह डिवाइस थोड़ी बड़ी 5,160mAh की बैटरी ऑफर कर रहा है।

    iQOO Z10 Lite 5G

    iQOO के इस फोन का प्राइस भी 10 हजार से कम है। अभी इस फोन का प्राइस 9,499 रुपये है। डिवाइस में मीडियाटेक 6020 चिपसेट देखने को मिल रहा है। साथ ही फोन में 6.58-इंच HD+ डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट मिल रहा है। कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 50MP प्राइमरी और 8MP सेल्फी कैमरा मिलता है। डिवाइस में 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है।

    यह भी पढ़ें: Best 5G Phones: 10 हजार से कम में खरीदने के लिए ये हैं बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स, मिलेगी कमाल की परफॉर्मेंस