Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL का एक और धमाकेदार ऑफर: 5000GB डेटा, 200Mbps की हाई-स्पीड और OTT एक्सेस भी सस्ते में

    Updated: Thu, 15 Jan 2026 11:29 AM (IST)

    सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने पोंगल पर अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए SuperStar Premium Wi-Fi प्लान पेश किया है। इस ऑफर में 200Mbps स्पीड, 5000GB डेटा ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    BSNL का एक और धमाकेदार ऑफर: 5000GB डेटा, 200Mbps की हाई-स्पीड और OTT एक्सेस भी सस्ते में


    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने पोंगल त्योहार के अवसर पर अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए एक जबरदस्त ऑफर पेश किया है जो सस्ते में कई बेनिफिट्स दे रहा है। कंपनी ने बीएसएनएल SuperStar Premium Wi-Fi प्लान को पोंगल स्पेशल ऑफर के तहत पेश किया है, जिसमें न सिर्फ फास्ट इंटरनेट स्पीड, बल्कि ज्यादा डेटा और OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस भी फ्री में दिया जा रहा है।

    यह ऑफर उन यूजर्स के लिए काफी ज्यादा खास होने वाला है, जो वर्क फ्रॉम होम, ऑनलाइन पढ़ाई, स्ट्रीमिंग और गेमिंग के लिए हाई-स्पीड इंटरनेट वाला ब्रॉडबैंड प्लान ढूंढ रहे हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    BSNL के इस पोंगल स्पेशल प्लान

    BSNL के इस पोंगल स्पेशल प्लान में ग्राहकों को 200Mbps की हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलने वाली है। इसके साथ ही यूजर्स को हर महीने 5000GB (5TB) डेटा मिलने वाला है, जिससे भारी डाउनलोडिंग, 4K वीडियो स्ट्रीमिंग और मल्टीपल डिवाइस कनेक्शन में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। इसके अलावा कंपनी इस प्लान में पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस भी दे रही है, जिससे यूजर्स एंटरटेनमेंट का फुल मजा ले सकेंगे।

    सिर्फ ₹799 है प्लान की कीमत

    कीमत की बात करें तो बीएसएनएल के इस SuperStar Premium Wi-Fi प्लान की वैसे तो रेगुलर प्राइस ₹999 प्रति माह है। हालांकि, कंपनी पोंगल ऑफर के तहत इस प्लान पर 20% तक का डिस्काउंट दे रही है।

    अगर ग्राहक 12 महीने का एडवांस पेमेंट करते हैं, तो उन्हें यह प्लान सिर्फ ₹799 प्रति माह में मिलेगा। इस तरह ये प्लान प्राइवेट ब्रॉडबैंड कंपनियों के मुकाबले काफी किफायती बन गया है। कंपनी का कहना है कि इस ऑफर को तुरंत एक्टिवेट कराया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- BSNL का क्रिसमस ऑफर: सिर्फ 1 रुपये में 30 दिन वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डेटा भी