Windows लैपटॉप को Copilot ने बनाया मल्टीटास्किंग डिवाइस, कैसे करें इस्तेमाल?
पहले लैपटाप सिर्फ टाइपिंग और इंटरनेट चलाने के लिए उपयोग होते थे, लेकिन अब यह एक पावरफुल मल्टीटास्किंग मशीन बन चुकै हैं। अलग-अलग कार्यों में इसे कैसे उ ...और पढ़ें

स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आज का दौर पूरी तरह डिजिटल हो चुका है। पढ़ाई, नौकरी, बिजनेस, कंटेंट क्रिएशन, गेमिंग और ऑनलाइन मीटिंग- हर जगह लैपटॉप जरूरी हो गया है। नए लैपटॉप में ऐसे फीचर आ गए हैं, जो काम को तेज, सुरक्षित और ज्यादा स्मार्ट बनाते हैं। माइक्रोसॉफ्ट का एआई प्लेटफॉर्म है- कोपायलट। यह विंडोज, मैक, वेब और मोबाइल एप के लिए उपलब्ध है।
कोपायलट क्या कर सकता है?
माइक्रोसॉफ्ट का कोपायलट ईमेल, रिपोर्ट, स्टोरी और यहां तक कि कोड भी बना सकता है। यह अपलोड की गई इमेज, पीडीएफ, टेक्स्ट फाइल और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस डॉक्यूमेंट को समझ और विश्लेषित कर सकता है। कोपायलट का इमेज क्रिएटर आपके टेक्स्ट के आधार पर लोगो, ड्रॉइंग, फोटो या दूसरी इमेज तैयार कर सकता है।
कोपायलट विजन आपके पीसी या मोबाइल कैमरे से दिख रही चीजों को देखकर सवालों के जवाब भी दे सकता है। इसका बेसिक वर्जन फ्री है। माइक्रोसॉफ्ट 365 पर्सनल, फैमिली और प्रीमियम तीनों में कोपायलट अलग-अलग ऐप्स के साथ जुड़ा हुआ मिलता है। आप वर्ड, एक्सेल, पावरप्वाइंट, वननोट और आउटलुक में इसकी मदद ले सकते हैं।
माइक्रोसाफ्ट कोपायलट कैसे ओपन करें?
आप विंडोज 11 और विंडोज 10 में सीधे कोपायलट ओपन कर सकते हैं। बस टास्कबार में कोपायलट आइकन पर क्लिक करना होता है और यह एक फ्लोटिंग विंडो में खुल जाएगा। वहीं मैक ओएस के लिए भी कोपायलट का अलग एप है।
आप किसी भी ब्राउजर में इसे चला सकते हैं, लेकिन कोपायलट एज में ऊपर दायीं तरफ कोपायलट आइकन पर क्लिक करने पर यह साइडबार में खुल जाता है। आइओएस या एंड्रायड के लिए एप इंस्टॉल करके मोबाइल पर भी कोपायलट चला सकते हैं।
- अपना चुनें मोड: कोपायलट में कई तरह के मोड मिलते हैं। वेब, डेस्कटॉप और मोबाइल में ये मोड थोड़े अलग दिख सकते हैं, लेकन आम तौर पर इनमें स्मार्ट, स्मार्ट प्लस, क्विक रिस्पांस, थिंक डीपर, डीप रिसर्च, स्टडी एंड लर्न और सर्च शामिल हैं। स्मार्ट (डिफॉल्ट मोड) के पास बने डाउन एरो पर क्लिक करें और अपनी पसंद का मोड चुन लें। अगर आपको बहुत डिटेल में जवाब चाहिए तो थिंक डीपर या डीप रिसर्च चुन सकते हैं।
- अपलोड फाइल का विश्लेषण: आप कोपायलट से अपलोड की गई फाइल का विश्लेषण करवा सकते हैं और उससे जुड़े सवाल पूछ सकते हैं। यह फीचर जेपीजी, पीएनजी, वेबपी इमेज, पीडीएफ, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस डॉक्यूमेंट, एचटीएमएल फाइल और टेक्स्ट फाइल को सपोर्ट करता है। कोपायलट वेबसाइट या डेस्कटॉप एप में प्लस (+) आइकन पर क्लिक करें, ऐड इमेज या फाइल्स चुनें और अपनी फाइल अपलोड करें।
- इमेज बनाएं और एडिट करें: कोपायलट से आप आसानी से इमेज बनवा सकते हैं। प्लस आइकन पर क्लिक करें और जेनरेट इमेज चुनें। अगर उस इमेज में कुछ बदलाव या नया एलिमेंट जोड़ना हो, तो वही बात दोबारा लिख दें।
- पॉडकास्ट जेनरेट करें: आप किसी भी विषय पर कोपायलट से कह सकते हैं कि वह दो एआइ होस्ट के साथ पाडकास्ट तैयार करे। इसे आप कभी भी, कहीं भी सुन सकते हैं। इसके लिए प्लस आइकन पर क्लिक करें, क्रिएट ए पाडकास्ट चुनें, फिर सब्जेक्ट लिखें और सब्मिट करें।
- खुद के डेटा के साथ काम करें : आप इसे वनड्राइव, आउटलुक, गूगल कैलेंडर, जीमेल, गूगल ड्राइव और गूगल कॉन्टैक्ट्स जैसी सर्विस से जोड़ सकते हैं। इसके बाद ईमेल, अपॉइंटमेंट, कांटेक्ट या डॉक्यूमेंट के बारे में सवाल पूछ सकते हैं।
- अपनी आवाज में बातचीतः स्क्रीन के नीचे बने माइक्रोफोन आइकन पर टैप करें। कोपायलट आपको नाम से बुलाएगा। अब आप बोलकर सवाल पूछ सकते हैं और वह आवाज में ही जवाब देगा। बातचीत खत्म होने पर एक्स बटन दबाएं।
- कोपायलट विजन : डेस्कटॉप पर किसी फाइल, एप या वेबपेज को ओपन करें, कोपायलट एप ओपन करें, चश्मे वाले आइकन पर क्लिक करें और शेयर बटन से उस स्क्रीन को चुनें। अब आप उस कंटेंट से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं। कोपायलट आवाज में बताना शुरू कर देगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।