Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flipkart बिग बिलियन डेज सेल: पहली बार इतनी कम कीमत में मिलेगा iPhone 16 Pro Max

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 08:00 AM (IST)

    Flipkart Big Billion Days Sale 23 सितंबर से शुरू होगी। कंपनी ने नए प्रमोशनल पोस्टर में हिंट दिया है कि iPhone 16 Pro Max पहली बार 1 लाख रुपये से कम में मिल सकता है। लॉन्च प्राइस 144900 रुपये था ऐसे में ये डील लिमिटेड टाइम के लिए काफी बड़ी हो सकती है। स्मार्टफोन खरीदने वालों को डील लाइव होते ही जल्दी खरीदारी करनी होगी।

    Hero Image
    Flipkart की बिग बिलियन डेज सेल 23 सितंबर से शुरू होने वाली है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Flipkart Big Billion Days sale 23 सितंबर से शुरू होने की पुष्टि हो गई है। कंपनी ने अभी ये नहीं बताया है कि कौन-से डिवाइस पर बड़ी छूट मिलेगी, लेकिन एक नए प्रमोशनल फोटो में हिंट दिया गया है कि Apple का पिछले साल का फ्लैगशिप iPhone 16 Pro Max अब 1,00,000 रुपये से कम में उपलब्ध होगा। ये पहली बार होगा जब यह स्मार्टफोन इतनी कम कीमत पर मिलेगा। उम्मीद की जा रही है कि ये ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए ही होगा और सेल के दौरान कीमत फिर बढ़ सकती है। तो अगर आप ये स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो डील लाइव होते ही खरीदने करने का सही समय होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 लाख से कम में मिल सकता है iPhone 16 Pro Max

    Flipkart ने गुरुवार को सेल की शुरुआती तारीख कन्फर्म करने के बाद धीरे-धीरे उन स्मार्टफोन्स को टीज करना शुरू कर दिया है, जिन पर डिस्काउंट मिल सकता है। इनमें iPhone 16, Samsung Galaxy S24, OnePlus Buds 3 और Motorola Edge 60 Pro शामिल हैं। स्मार्टफोन्स और TWS ईयरबड्स के अलावा, Intel PCs, 55-इंच स्मार्ट TV और फ्रंट-लोडिंग वॉशिंग मशीन पर भी डील्स मिलने वाली हैं।

    शनिवार को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने नया प्रमोशनल फोटो शेयर किया, जिसमें दिखाया गया कि iPhone 16 Pro Max की कीमत 'from xx,xxx' से शुरू होगी। हालांकि कंपनी ने सही प्राइस नहीं बताया, लेकिन सिर्फ पांच डिजिट दिखाकर ये कन्फर्म कर दिया कि स्मार्टफोन 1 लाख रुपये से ऊपर में नहीं मिलेगा। तुलना के लिए, लॉन्च के समय iPhone 16 Pro Max 256GB वेरिएंट की कीमत 1,44,900 रुपये रखी गई थी।

    ये सेल उन लोगों के लिए अच्छा मौका होगी जो पिछले साल का फ्लैगशिप iPhone खरीदना चाहते हैं। दरअसल, हर साल की तरह जब iPhone 17 सीरीज 9 सितंबर को लॉन्च होगी, तब Apple पिछले साल के Pro मॉडल्स को बंद कर देगा। इसके बाद ये फोन Apple Store पर नहीं मिलेगा और दूसरे वेंडर्स को भी नए यूनिट्स का स्टॉक नहीं दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Samsung के नए Galaxy Tab S11 और Galaxy Tab S11 Ultra टैबलेट्स की कीमत आई सामने, प्री-बुकिंग शुरू

    comedy show banner
    comedy show banner