ऑनलाइन 5 मिनट में बन जाएगा Ayushman Card, जानें सबसे आसान तरीका; 5 लाख रुपये तक का इलाज है फ्री
Ayushman Card Apply Online 2024: केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना निम्न आय वर्ग परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्रदान करती है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आयुष्मान कार्ड आवश्यक है, जिसे ऑनलाइन या ऑफलाइन बनवाया जा सकता है।

ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं?
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। महंगाई के चलते आज इलाज करवाना काफी मुश्किल हो गया है। लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना शुरू की है। इस योजना के तहत सरकार जरुरतमंद लोगों को हर साल 5 लाख तक का इलाज फ्री करवाती है। Ayushman Yojana का लाभ उठाने के लिए आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card Apply) की जरूरत होती हैं। इस कार्ड के जरिए योजना के तहत लिस्टेड सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में फ्री इलाज करवाया जा सकता है।
अगर आप भी अपना आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं तो यह काम ऑनलाइन घर बैठे कर सकते हैं। यहां हम आपको आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर जरूरी डिटेल बता रहे हैं।
कौन बनवा सकता है आयुष्मान कार्ड?
केंद्र सरकार की यह योजना निम्न आय वर्ग परिवार के लिए है। इस कार्ड के लिए परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। इसके साथ ही आयुष्मान योजना कार्ड की पात्रता के लिए कई शर्तें हैं। आपका परिवार इस योजना के पात्र है या नहीं इसकी जानकारी 14555 पर कॉल करके पता कर सकते हैं।
ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं?
अगर आप इस योजना के लिए पात्र हैं तो आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बनवा सकते हैं। इस कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए आपको आधार कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, फोटो और एक्टिव मोबाइल नंबर की जरूरत होगी। यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं।
- स्टेप 1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल सरकारी वेबसाइट beneficiary.nha.gov.in ओपन करनी है।
- स्टेप 2. यहां आपको अपने मोबाइल नंबर से लॉगइन करना होगा। इससे आपको ओटीपी से वेरिफाई करना होगा।
- स्टेप 3. लॉगइन के बाद बेनिफिशियरी पोर्टल खुलेगा, जिसमें आपको स्कीम नाम -PMJAY, राज्य, सब स्कीम (PMJAY), जिला और आधार नंबर डालक सर्च बटन पर क्लिक करना होगा।
- स्टेप 5. अगली स्क्रीन पर आपको अपने परिवार वालों के नाम दिखेंगे। नाम के आगे आपको एक्शन बटन दबाना है।
- स्टेप 6. इसके बाद आपको आधार नंबर से आधार ओटीपी सलेक्ट कर ई-केवाईसी पूरी करनी है।
- स्टेप 7. आधार वेरिफिकेशन के बाद आपको मैचिंग स्कोर 80 प्रतिशत से ज्यादा है तो आपका आयुष्मान कार्ड अप्रूव हो गया है।
- स्टेप 8. अब आपको कैप्चर फोटो के ऑप्शन में जाकर फोटो अपलोड करना है। इसके बाद नया फॉर्म खुलेगा, जिसमें सभी जानकारी सही भरनी हैं। इसके बाद सब्मिट बटन दबा दें।
आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस कंप्लीट हो गया है। अब आप आयुष्मान पोर्टल पर लॉगइन करके अपना Ayushman Card Download कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।