Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो मिनट में चल जाएगा आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर और ईमेल का पता, बेहद आसान है तरीका

    Updated: Fri, 16 Jan 2026 07:08 PM (IST)

    आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी का पता लगाना बेहद आसान है। UIDAI की वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाकर 'Verify Email/Mobile Number' वि ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आधार कार्ड भारत में बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है। बैंक खाता खुलवाने से लेकर नया सिम या अन्य सरकारी और गैर-सरकारी काम के लिए इसकी जरूरत पड़ती है। ऐसे में आधार कार्ड होना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही आपको आधार सेवाओं का लाभ पाने के लिए आधार से लिंक मोबाइल नंबर पता होना भी आवश्यक है। अगर आपको आधार से लिंक मोबाइल नंबर के बारे में पता नहीं हैं आप आधार सेवाओं का बेनिफिट लेने के लिए ओटीपी वेरिफिकेशन नहीं कर पाएंगे।

    आधार कार्ड बनाने वाली संस्था UIDAI के ऑनलाइन पोर्टल पर यूजर्स को कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। इस पोर्टल के जरिए यूजर्स न सिर्फ अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं, बल्कि वे आधार से लिंक मोबाइल नंबर या फिर ईमेल एड्रेस का पता भी लगा सकते हैं। यहां हम आपको आधार से लिंक मोबाइल और ई-मेल के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

    आधार से लिंक मोबाइल नंबर कैसे करें पता?

    स्टेप 1. आधार से लिंक मोबाइल नंबर का पता करने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना होगा। इसके होम पेज पर आपको थोड़ा स्क्रॉल करने पर Verify Email/Mobile Number के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

    aadhaar1

    स्टेप 2. इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर एक नया वेब पेज ओपन होगा। यहां आपको लिंक मोबाइल नंबर और ईमेल वेरीफाई करने का ऑप्शन मिलेगा। इसके लिए आपको ऊपर मोबाइल नंबर या ईमेल पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपना आधार नंबर और फोन नंबर या फिर ईमेल डालना होगा, जिसे आप टेस्ट करना चाहते हैं लिंक है या नहीं। इसके बाद आपको अंत में कैप्चा कोड डालना होगा।

    Aadhaar

    अगर आपके द्वारा डाला मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस सही हुआ तो आपको पॉप अप मैसेज में जानकारी मिल जाएगी। कि दर्ज किया गया मोबाइल या ईमेल एड्रेस आधार से लिंक है। ऐसे ही गलत होने पर यहां आपको पता चल जाएगा कि यह नंबर या ई-मेल आधार से लिंक नहीं है।

    यह भी पढ़ें- e-Aadhaar App: आधार कार्ड में नाम, पता और मोबाइल नंबर अपडेट करना होगा बेहद आसान