UP SIR List में नहीं है नाम? ऐसे करें ऑनलाइन चेक और सुधारें अपनी डिटेल्स
27 अक्टूबर, 2025 को SIR की शुरुआत में, उत्तर प्रदेश में 15.44 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर थे। स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन SIR के बाद उत्तर प्रदेश की वोटर लिस्ट से ...और पढ़ें

UP SIR लिस्ट से अपना नाम और डिटेल ऐसे चेक करें।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इलेक्शन कमीशन द्वारा पिछले हफ्ते जारी ड्राफ्ट लिस्ट में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के बाद उत्तर प्रदेश की वोटर लिस्ट से 2.89 करोड़ से ज्यादा वोटर्स के नाम हटा दिए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इसमें 46.23 लाख मृत वोटर्स शामिल हैं। हटाए गए कुल वोटर्स में से 2.17 करोड़ वोटर्स ने घर बदल लिया है, जबकि 25.47 लाख वोटर्स कई जगहों पर रजिस्टर्ड थे। फाइनल वोटर लिस्ट 6 मार्च को पब्लिश की जाएगी।
27 अक्टूबर, 2025 को SIR शुरू होने पर, उत्तर प्रदेश में 15.44 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर्स थे। अलग-अलग फॉर्म जारी किए गए और बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) ने घर-घर जाकर वेरिफिकेशन किया। इनमें से 12.55 करोड़ फॉर्म (81 प्रतिशत) वापस मिले, जबकि 18.7 प्रतिशत फॉर्म नहीं मिले, जिसके कारण EC के मुताबिक ड्राफ्ट लिस्ट से 2.89 करोड़ नाम हटा दिए गए।
UP SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?
सबसे पहले वोटर सर्च पोर्टल पर जाएं - इलेक्शन कमीशन के वोटर सर्विस पोर्टल या सीधे इलेक्टोरल सर्च पेज पर जाएं।
SIR सेक्शन ढूंढें - मेन पेज पर, 'स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR)‑2026' सेक्शन ढूंढें।
EPIC नंबर से सर्च करें
- 'ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल SIR‑2026 में EPIC नंबर से अपना नाम सर्च करें' (Search your name by EPIC number in draft electoral roll SIR‑2026) पर क्लिक करें।
- अपना EPIC (वोटर ID) नंबर डालें।
- कैप्चा टाइप करें और सर्च पर क्लिक करें।
- अगर आपका नाम ड्राफ्ट लिस्ट में है, तो जिले, निर्वाचन क्षेत्र और पोलिंग स्टेशन जैसी डिटेल्स दिखाई देंगी।
- अगर 'कोई रिजल्ट नहीं मिला' (No result found) दिखाता है, तो आपका नाम ड्राफ्ट लिस्ट में नहीं है।
इलेक्टोरल डिटेल्स से सर्च करें
- SIR सेक्शन में, इलेक्टोरल डिटेल्स से सर्च करने का ऑप्शन चुनें।
- अपना राज्य, जिला, विधानसभा क्षेत्र, पोलिंग स्टेशन नंबर/नाम, अपना नाम, पार्ट नंबर और सेक्शन नंबर डालें।
- कैप्चा भरें और सर्च पर क्लिक करें।
ऑफलाइन ऑप्शन भी जान लें
आप अपने बूथ लेवल अधिकारी (BLO) की मदद से अपने लोकल पोलिंग स्टेशन पर फिजिकल ड्राफ्ट लिस्ट भी चेक कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप के ज़रिए चेक करें?
आप अपने EPIC नंबर या QR/बार कोड का इस्तेमाल करके अपना नाम सर्च करने के लिए ECINET वोटर हेल्पलाइन ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपका नाम UP SIR लिस्ट में नहीं है तो क्या करें?
- इलेक्टोरल रोल में अपना नाम जोड़ने के लिए फॉर्म 6 भरें।
- फॉर्म 6 वोटर पोर्टल के जरिए ऑनलाइन या अपने लोकल ERO या BLO के पास ऑफलाइन जमा करें।
- सुनिश्चित करें कि आपका नाम, उम्र और पता आपके पहचान दस्तावेजों से मेल खाता हो।
- फॉर्म डेडलाइन से पहले जमा करें।
- रेफरेंस नंबर का इस्तेमाल करके अपने एप्लिकेशन को ऑनलाइन ट्रैक करें।
- अगर आपका नाम गलत दिख रहा है और उसमें सुधार की जरूरत है, तो फॉर्म 8 का इस्तेमाल करें।
- अगर जरूरत हो तो मदद के लिए अपने लोकल इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिस या BLO से मिलें।
- रेफरेंस के लिए अपने एप्लिकेशन और एक्नॉलेजमेंट स्लिप की एक कॉपी अपने पास रखें।
UP SIR लिस्ट में सुधार के लिए डेडलाइन
दावे और आपत्ति विंडो: 6 जनवरी - 6 फरवरी।
आपत्तियों का वेरिफिकेशन और निपटारा: 6 जनवरी - 27 फरवरी।
अंतिम वोटर लिस्ट का प्रकाशन: 6 मार्च।
ये सुनिश्चित करने के लिए कि आपका नाम अंतिम लिस्ट में शामिल हो, फॉर्म 6 6 फरवरी से पहले जमा करें।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।