Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 17 सीरीज लॉन्च के बाद iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max हुआ सस्ता, देखें नई कीमतें

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 12:01 PM (IST)

    Apple ने हाल ही में iPhone 17 सीरीज लॉन्च की है जिसके बाद iPhone 16 सीरीज की कीमतों में कटौती हुई है। iPhone 16 Pro (256GB) अमेज़न पर 117900 रुपये में मिल रहा है जबकि iPhone 16 Pro Max (256GB) 132900 रुपये में उपलब्ध है। दोनों ही मॉडल्स में A18 Pro चिपसेट और शानदार कैमरा फीचर्स हैं।

    Hero Image
    iPhone 17 सीरीज लॉन्च के बाद iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max हुआ सस्ता

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर दी है। इस बार भी इस सीरीज के तहत कंपनी ने चार नए iPhone लॉन्च किए हैं, जिनमें iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max और सबसे पतला iPhone Air भी शामिल हो गया है। नई iPhone 17 सीरीज के आने के साथ ही पुरानी iPhone 16 सीरीज की कीमतों में काफी कमी आ गई है। इस समय iPhone 16 Pro और Pro Max मॉडल्स पर बंपर डिस्काउंट देखने को मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में अगर आप भी लंबे समय से एक प्रीमियम Apple iPhone खरीदने की सोच रहे थे, तो अब डिवाइस खरीदने का सबसे अच्छा समय है। हालांकि Apple ने दोनों डिवाइस डिस्कंटीन्यू कर दिए हैं, लेकिन फिर भी आप इन्हें Amazon, Flipkart और अन्य पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर खरीद सकते हैं। चलिए जानें iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की कितनी कम हुई कीमत...

    iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की नई कीमत

    नई सीरीज के लॉन्च के बाद, iPhone 16 Pro का 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट अभी अमेजन पर सिर्फ 1,17,900 रुपये में उपलब्ध है, जबकि इसकी रियल प्राइस 1,29,900 रुपये है। यानी आप अभी 256GB मॉडल को 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत पर ही खरीद सकते हैं। iPhone 16 Pro Max पर भी इतना ही बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें बड़ी बैटरी और बड़ा डिस्प्ले है। इस डिवाइस की कीमत 1,44,900 रुपये है, लेकिन अभी इसका 256GB मॉडल भी 1,32,900 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

    iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के स्पेसिफिकेशन

    iPhone 17 सीरीज के आने के बाद भी iPhone 16 Pro और Pro Max एक बेहतरीन ऑप्शन हैं जिनमें आपको टॉप लेवल के फीचर्स मिलते हैं जो 2025 में भी सबसे बेहतरीन डिवाइस में से एक हैं। iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है, जबकि 16 Pro Max में 6.9 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है। दोनों डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करते हैं। साथ ही, दोनों डिवाइस 3nm पर बेस्ड A18 Pro चिपसेट है, जिसके साथ Apple इंटेलिजेंस फीचर्स का सपोर्ट भी मिल रहा है।

    iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के कैमरा फीचर्स

    कैमरे के मामले में दोनों ही आईफोन मॉडल काफी शानदार हैं, जहां दोनों में ही आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। डिवाइस में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 5x ऑप्टिकल जूम के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। वहीं, आगे की तरफ सेल्फी लवर्स के लिए डिवाइस में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो काफी शानदार है। बैटरी की बात करें तो आईफोन 16 प्रो में 3582mAh की बैटरी दी गई है, जबकि आईफोन 16 प्रो मैक्स में 4,685mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

    यह भी पढ़ें- Apple Event Live Updates: iPhone 17 सीरीज और नया iPhone Air मॉडल हुआ लॉन्च, जानें कब से शुरू होगी बिक्री