Apple के सबसे महंगे iPhone पर बड़ा डिस्काउंट ऑफर, 20 हजार रुपये कम हुई कीमत
फ्लिपकार्ट पर फ्रीडम सेल में iPhone 16 Pro Max पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन पर 20000 रुपये की सीधी छूट मिल रही है। ICICI HDFC और SBI बैंक कार्ड पर अतिरिक्त डिस्काउंट भी उपलब्ध हैं जिससे फोन की कीमत और भी कम हो जाएगी। iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी इन दोनों आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं? अगर हां, तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, फ्लिपकार्ट पर काफी दिनों से फ्रीडम सेल चल रही है, जिसके चलते कई स्मार्टफोन पर शानदार डिस्काउंट ऑफर्स देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच एप्पल के सबसे महंगे आईफोन, iPhone 16 Pro Max पर भी जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है, जहां आप इस फोन पर सीधे 20,000 रुपये का डिस्काउंट ले सकते हैं।
इतना ही नहीं कंपनी फोन पर स्पेशल बैंक ऑफर भी दे रही है, जहां से आप ₹3000 तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी ले सकते हैं। इसके अलावा, फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिल रहा है। आइए इस शानदार फोन पर मिल रहे डिस्काउंट पर एक नजर डालते हैं।
iPhone 16 Pro Max पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर
Apple की ऑफिशियल वेबसाइट पर अभी iPhone 16 Pro Max की कीमत फिलहाल 1,44,900 रुपये है, लेकिन Flipkart इस फोन को ₹20,000 कम में खरीदने का मौका दे रहा है। जी हां, Flipkart पर फोन की कीमत 1,24,900 हो गई है, यानी फोन पर आपको हजारों रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इतना ही नहीं, कंपनी इस फोन पर कुछ बैंक ऑफर्स भी दे रही है जहां से आप फोन पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट पा सकते हैं।
कंपनी ICICI क्रेडिट कार्ड के साथ ₹1500 का डिस्काउंट दे रही है, जबकि HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड EMI ऑप्शन के साथ भी ₹1500 का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, कंपनी SBI क्रेडिट कार्ड के साथ तो ₹3000 का फ्लैट डिस्काउंट भी दे रही है, यानी बैंक डिस्काउंट ऑफर के बाद आप फोन पर और भी ज्यादा बचत कर सकते हैं। अगर कीमत में 3 हजार का बैंक डिस्काउंट भी जोड़ दें तो फोन का प्राइस सिर्फ 1,21,900 रुपये रह जाता है।
iPhone 16 Pro Max के खास फीचर्स
iPhone 16 Pro की खूबियों की बात करें तो इसमें आपको 6.9 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले देखने को मिलता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स तक है। फोटोग्राफी के लिहाज से भी ये फोन काफी शानदार है, जहां आपको बैक में ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 5x ऑप्टिक्स जूम वाला 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है।
सेल्फी के दीवानों के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 3nm पर बेस्ड पावरफुल A18 Pro चिपसेट भी दिया गया है। यह फोन हैवी टास्क से लेकर सभी एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स को भी सपोर्ट करता है, जिसमें Genmoji, इमेज प्लेग्राउंड और Siri के साथ ChatGPT सपोर्ट भी शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।