Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्लो चल रहा है Wi-Fi? कहीं कोई अजनबी तो नहीं ले रहा आपके इंटरनेट का मजा, जानिए कैसे पता करें

    Updated: Mon, 12 Jan 2026 03:30 PM (IST)

    आजकल Wi-Fi की धीमी गति का एक मुख्य कारण अनजान उपयोगकर्ताओं का आपके नेटवर्क से जुड़ना हो सकता है, जिससे इंटरनेट स्पीड के साथ-साथ आपकी गोपनीयता और डेटा ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    स्लो चल रहा है Wi-Fi? कहीं कोई अजनबी तो नहीं ले रहा आपके इंटरनेट का मजा, जानिए कैसे पता करें 


    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आज के डिजिटल दौर में Wi-Fi हर घर की जरूरत बनता जा रहा है। पढ़ाई से लेकर ऑफिस का काम, ऑनलाइन एंटरटेनमेंट या स्मार्ट डिवाइसेज को कनेक्ट करने तक, सब कुछ इंटरनेट पर डिपेंड हो गया है। हालांकि कई बार ऐसा भी देखा गया है कि अच्छा प्लान होने के बाद भी इंटरनेट की स्पीड अचानक स्लो हो जाती है। कर बार तो वीडियो भी बार-बार बफर करने लगता है, कॉल ड्रॉप होने लगती है और ऑनलाइन काम में दिक्कत आने लग जाती है। ऐसे में सबके मन में सिर्फ यही सवाल उठता है कि आखिर Wi-Fi स्लो क्यों हो रहा है?

    वहीं, इस पर टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि Wi-Fi स्लो होने की एक बड़ी वजह कोई अनजान यूजर यानी ऐसे लोग या डिवाइसेज हो सकते हैं, जो बिना आपकी जानकारी के आपके नेटवर्क से कनेक्ट हो रखें हैं। इससे न सिर्फ इंटरनेट स्पीड स्लो हो सकती है, बल्कि आपकी ऑनलाइन प्राइवेसी और डेटा की सुरक्षा पर भी बड़ा खतरा मंडरा रहा है। तो चलिए जानें कि कैसे पता करें आखिर कौन-कौन आपके Wifi से जुड़ा हुआ है।

    कैसे पहचानें Wi-Fi से जुड़े हिडन यूजर्स

    सबसे पहले आपको अपने सभी ट्रस्टेड डिवाइसेज की जानकारी होनी चाहिए। इसके लिए अपने मोबाइल, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी जैसे डिवाइसेज के MAC एड्रेस और IP एड्रेस कही पर नोट कर लें।

    • अब पहले Wi-Fi राउटर का IP एड्रेस ब्राउजर में डालकर एडमिन पैनल से लॉग-इन करें।
    • राउटर की सेटिंग्स में जाकर ‘Device List’ या ‘DHCP Client List’ सेक्शन ओपन करें।
    • यहां आपको वो सभी डिवाइसेज दिखाई देंगे, जो उस वक्त आपके नेटवर्क से कनेक्टेड हैं।

    अगर लिस्ट में कोई ऐसा डिवाइस दिखे, जिसे आप पहचान नहीं पा रहे हैं, तो समझ जाइए कि कोई बाहरी यूजर आपके Wi-Fi का यूज कर रहा है। अब अगर आपको कोई अजनबी डिवाइस दिखाई दे तो बिना देर किए अपना Wi-Fi पासवर्ड चेंज कर दें। पासवर्ड पहले से मजबूत रखें, जिसमें बड़े अक्षर, छोटे अक्षर, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर भी शामिल हों।

    यह भी पढ़ें- क्या होता है VPN, कैसे करता है काम और लोग क्यों करते हैं इसे इस्तेमाल? समझें आसान भाषा में