Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन का स्टोरेज हो गया है फुल? तो ऐसे लें 2TB क्लाउड स्टोरेज फ्री में

    Updated: Wed, 14 Jan 2026 11:30 AM (IST)

    Jio अपने MyJio ऐप के माध्यम से चुनिंदा रिचार्ज प्लान्स पर Google Gemini Pro का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दे रहा है। इस ऑफर में 2TB क्लाउड स्टोरेज भी शामिल है ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    फोन का स्टोरेज हो गया है फुल? तो ऐसे लें 2TB क्लाउड स्टोरेज फ्री में 


    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी फोन पर बार बार आने वाले स्टोरेज फुल के नोटिफिकेशन से परेशान हो गए हैं। फोटो, वीडियो या जरूरी फाइल्स के लिए फोन में अब जरा भी जगह नहीं बची है, तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल जियो अपने MyJio ऐप के जरिए कुछ रिचार्ज प्लान्स पर यूजर्स को Google Gemini Pro सब्सक्रिप्शन फ्री में ऑफर कर रहा है।

    इसी सब्सक्रिप्शन के साथ कंपनी 2TB क्लाउड स्टोरेज भी बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के दे रही है। यानी इस ऑफर की मदद से आप न सिर्फ अपने स्मार्टफोन का स्टोरेज को खाली रख सकते हैं, बल्कि बड़ी फाइल्स, फोटो और वीडियो को क्लाउड पर सेफ रख सकते हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    कैसे मिलेगा 2TB फ्री स्टोरेज?

    Reliance Jio अपने MyJio ऐप के अंदर कुछ चुनिंदा यूजर्स को Gemini Pro का फ्री एक्सेस दे रहा है। हमारे फोन पर जियो का पोस्टपेड प्लान एक्टिव है जहां अब एप में ये खास ऑफर शो हो रहा है। इस ऑफर में यह बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के उपलब्ध कराया जा रहा है।

    यूजर्स MyJio ऐप खोलकर ऑफर्स या बेनिफिट्स सेक्शन में जाकर इस सब्सक्रिप्शन को अपने अकाउंट पर एक्टिवेट कर सकते हैं। एक बार एक्टिवेट होने के बाद क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल फोन, टैबलेट और लैपटॉप सभी पर बेहद आसानी से किया जा सकता है।

    • सबसे पहले MyJio ऐप ओपन करें।
    • अब टॉप पर दिख रहे Gemini ऑफर पर क्लिक करें।
    • इसके बाद आप गूगल के पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे।
    • यहां आपको Google AI Pro सब्सक्रिप्शन से जुडी सारी जानकरी मिलेगी।
    • इधर से एक्टिव प्लान वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

    बार-बार नहीं डिलीट करना पड़ेगा फोन का डेटा

    यह ऑफर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद होने वाला है जिनका फोन स्टोरेज हमेशा फुल रहता है। अगर आप ज्यादा फोटो और वीडियो शूट करते हैं तो भी ये ऑफर आपके लिए काफी हेल्पफुल होगा। जिन्हें काम या पढ़ाई के लिए बड़ी फाइल्स स्टोर करनी पड़ती हैं उनकी भी ये ऑफर काफी मदद कर सकता है। 2TB स्टोरेज मिलने से यूजर्स को बार-बार फोन से डेटा डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

    यह भी पढ़ें- Instagram Reels में बड़ा बदलाव, यूजर्स को मिला नया पावर टूल; जानें कैसे करता है काम