Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio के इस प्लान में मिलती है 84 दिन की वैलिडिटी, कीमत 369 रुपये

    Updated: Fri, 16 Jan 2026 04:00 PM (IST)

    Jio भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। जियो अपने अलग-अलग ग्राहकों को अलग-अलग तरह के प्लान ऑफर करता है। फिलहाल हम यहां आपको कंपनी के एक अफोर्डेबल प्ला ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    Jio 369 रुपये के प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी देता है। 

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio, सिर्फ 369 रुपये में 84 दिनों की सर्विस वैलिडिटी ऑफर कर रही है। लेकिन, इस प्लान के बारे में डिटेल में बात करने से पहले, आपको बता दें कि ये है किन ग्राहकों के लिए है। अगर आपको नहीं पता है, तो आपको बता दें कि Jio के दो कैटेगरी के प्रीपेड प्लान होते हैं। एक रेगुलर प्लान और दूसरा JioPhone या JioBharat वाला प्लान। जिस 369 रुपये के प्लान की हम बात कर रहे हैं, वह JioBharat कैटेगरी में आता है, लेकिन यह प्लान JioPhone यूजर्स के लिए भी है। JioPhone और JioBharat, Reliance Jio के सस्ते कीपैड 4G फोन हैं। ये डिवाइस Jio-SIM लॉक्ड होते हैं। आइए 369 रुपये वाले प्लान के बेनिफिट्स जानते हैं।

    Reliance Jio के 369 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की डिटेल

    Reliance Jio के 369 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 28 दिन के लिए 300 SMS मिलते हैं। साथ ही यूजर्स को 0.5GB डेली डेटा दिया जाता है। यानी टोटल 42GB डेटा इस प्लान में ग्राहकों को दिया जता है। इस प्लान की सर्विस वैलिडिटी 84 दिन है। तो इस प्लान को इस्तेमाल करने का रोज का डेली कॉस्ट 4.39 रुपये आता है। ये काफी सस्ता है, क्योंकि ये एक 4G नेटवर्क सर्विस है। चूंकि, फोन कीपैड वाले डिवाइस होते हैं, इसलिए उन्हें स्मार्टफोन की तरह ज्यादा डेटा की जरूरत भी नहीं होती है इसलिए, Jio इस प्लान के साथ यूजर्स को रोज 0.5GB डेटा देता है।

    बेशक, JioBharat टेलीकॉम कंपनी को नए कस्टमर जोड़ने में मदद करता है जो बाद में स्मार्टफोन में अपग्रेड कर Jio सर्विस का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं। लेकिन, जब जियो इन डिवाइस के साथ नए यूजर्स जोड़ता है, तब टेलीकॉम कंपनी का एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) उतना ज्यादा नहीं बढ़ता क्योंकि ये अधिकतर कस्टमर कम पैसे खर्च करने वाले होते हैं।

    वैसे ये Jio की एक लॉन्ग-टर्म स्ट्रैटेजी है। देश में लाखों यूजर्स हैं जो JioPhone या JioBharat डिवाइस इस्तेमाल करते हैं। टेलीकॉम कंपनी Jio हर साल इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) के आस-पास अपने ऑफर को रिफ्रेश करती है।

    यह भी पढ़ें: Nothing भारत में खोलने जा रहा अपना पहला स्टोर, होगा दुनिया का दूसरा