Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    31 हजार में लॉन्च हुआ था Samsung का ये फोन, अब मिल रहा 20 हजार से कम में; यहां है डील

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 09:10 PM (IST)

    Samsung Galaxy A35 5G भारत पिछले साल लॉन्च हुआ था और अब Flipkart पर इस पर शानदार डील उपलब्ध है। 30999 रुपये में लॉन्च हुआ ये फोन अभी 20 हजार रुपये से भी कम में उपलब्ध है। इसमें 6.6-इंच डिस्प्ले Samsung Exynos 1380 प्रोसेसर 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप 500mAh की बैटरी और 13MP फ्रंट कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। आइए जानते हैं पूरी डील।

    Hero Image
    Samsung Galaxy A35 5G पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung Galaxy A35 5G को पिछले साल मार्च में लॉन्च किया गया था। ये अब Flipkart पर एक शानदार डील के साथ उपलब्ध है। डिवाइस में रिफाइंड डिजाइन, भरोसेमंद बैटरी लाइफ और एक डीसेंट कैमरा सेटअप मिलता है। साथ ही एक स्लीक बॉडी भी। इस फोन को भारत में 30,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। ये फोन ऑसम आइस ब्लू, ऑसम लिलैक और ऑसम नेवी कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। अगर आप एक ऐसे फोन की तलाश में हैं जो मिड-रेंज सेगमेंट में भरोसेमंद परफॉर्मेंस ऑफर करता हो, तो Galaxy A35 5G आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। आइए जानते हैं इस डील के बारे में विस्तार से।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy A35 5G पर ये है डील

    Galaxy A35 को इसकी लॉन्च प्राइस 30,999 रुपये की तुलना में अभी 11,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिवाइस वर्तमान में Flipkart पर केवल 19,999 रुपये में लिस्टेड है। इसके अतिरिक्त, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart Axis Bank पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक भी ऑफर कर रहा है।

    इसके अलावा, आप अपने पुराने डिवाइस को एक्सचेंज कर 19,250 रुपये तक की बचत भी कर सकते हैं। फाइनल एक्सचेंज वैल्यू डिवाइस के मॉडल और वर्किंग कंडीशन के आधार पर ऑफर की जाती है।

    Samsung Galaxy A35 5G के स्पेसिफिकेशन्स

    Samsung Galaxy A35 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच FHD+ डिस्प्ले मिलता है। डिवाइस Samsung Exynos 1380 प्रोसेसर और Mali-G68 MP5 GPU से के साथ आता है। इसे 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोन आउट-ऑफ-द-बॉक्स Android पर चलता है और इसे 4 जेनरेशन्स तक Android OS अपग्रेड्स और पांच साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे। डिवाइस में 5000mAh बैटरी है और ये 25W चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

    फोटोग्राफी के लिए, Samsung Galaxy A35 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5-मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर शामिल है। इसके फ्रंट में सिंगल 13-मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: BSNL जल्द शुरू करेगा 5G सर्विस, सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने बताया क्या होगा नाम; मिलेगा हाई स्पीड इंटनेट