Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Explainer: फोन चोरी और ठगी का खेल खत्म! Sanchar Saathi ऐप की असली पावर डिटेल में समझें

    Updated: Tue, 02 Dec 2025 12:25 PM (IST)

    केंद्र सरकार ने स्मार्टफोन कंपनियों को Sanchar Saathi ऐप प्री-इंस्टॉल करने का निर्देश दिया है। यह ऐप साइबर ठगी, फर्जी कॉल और मोबाइल चोरी रोकने में मदद करेगा। यूजर्स अपने नाम पर जारी मोबाइल कनेक्शन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और फर्जी कनेक्शन को बंद करवा सकते हैं। Sanchar Saathi ऐप से फ्रॉड कॉल और मैसेज की रिपोर्ट भी की जा सकती है।

    Hero Image

    फोन चोरी और ठगी का खेल खत्म! Sanchar Saathi ऐप की असली पावर डिटेल में समझें

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने हाल ही में स्मार्टफोन कंपनियों के लिए निर्देश जारी किए हैं कि वो अपने सभी नए मोबाइल फोन्स में Sanchar Saathi ऐप को प्री-इंस्टॉल करें, ठीक वैसे ही जैसे जब हम कोई नया फोन लेते हैं और उसमे कुछ ऐप्स पहले से इनस्टॉल होते हैं। इसी तरह अब आपको नए फोन में जल्द ही Sanchar Saathi ऐप भी कुछ इसी तरह दिखाई देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ऐप को डिलीट नहीं किया जा सकेगा और पहले से बिके फोन्स में भी इसे सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए इनस्टॉल कर दिया जाएगा। दरअसल, इस ऐप का उद्देश्य साइबर ठगी, फर्जी कॉल-मैसेज और मोबाइल चोरी जैसे मामलों पर नजर रखना है। साथ ही इससे नागरिकों को सुरक्षित डिजिटल एक्सपीरियंस भी मिलेगा। चलिए पहले जानते हैं कि आखिर ये Sanchar Saathi क्या है...

    क्या है Sanchar Saathi?

    दरअसल ये ऐप मोबाइल यूजर्स की सिक्योरिटी बढ़ाने और उनसे जुड़ी सेवाओं की जानकारी देने के लिए तैयार की गई है। अभी ये एक ऐप और वेबसाइट दोनों तरह से उपलब्ध है। अभी तक तो इसका इस्तेमाल वैकल्पिक है, लेकिन सरकार इसे अब मैंडेटरी बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है।

    Sanchar Saathi ऐप की क्या है खासियत?

    चोरी या गुम मोबाइल को ब्लॉक या ट्रेस करें

    sanchar saathi app

    इस ऐप से आप फोन खो जाए या चोरी हो जाए तो इसके जरिए उसे ब्लॉक किया जा सकता है। साथ ही फोन में किसी और नेटवर्क का इस्तेमाल होने पर उसकी ट्रेसिंग जानकारी मिल सकती है। फोन मिलने पर यूजर ब्लॉक को हटवा भी सकता है। यह सुविधा मोबाइल के IMEI नंबर पर बेस्ड है।

    आपके नाम पर कितने मोबाइल कनेक्शन

    ऐप से आप अपने नाम से जारी सभी मोबाइल नंबर्स की जानकारी एक क्लिक में चेक कर सकते हैं। साथ ही आप इस ऐप से ये भी जान सकते हैं कि फर्जी या कोई अनजान कनेक्शन तो आपकी ID पर तो नहीं है। यहीं से आप इसे पहचान कर उन्हें बंद भी करवा सकते हैं।

    WhatsApp Image 2025-12-02 at 12.11.52 PM

    फर्जी कॉल और मैसेज की रिपोर्ट

    इसी ऐप से आप फ्रॉड कॉल, SMS या WhatsApp मैसेज की तुरंत रिपोर्ट तक कर सकते हैं। इनमें बैंकिंग KYC, बिजली/गैस, इंश्योरेंस, निवेश स्कैम, सरकारी अधिकारी बनकर ठगी जैसे मामलों की भी आप रिपोर्ट कर सकते हैं। हालांकि साइबरक्राइम की शिकायत यहां दर्ज नहीं की जा सकती इसके लिए अभी भी आपको cybercrime.gov.in पोर्टल पर ही जाना होगा।

    WhatsApp Image 2025-12-02 at 12.13.07 PM

    खतरनाक लिंक और साइबर फ्रॉड

    इसके अलावा फर्जी ऐप्स, फिशिंग लिंक, मालवेयर साइट्स, डिवाइस क्लोनिंग की भी रिपोर्ट आप इस ऐप से कर सकते हैं। इतना ही नहीं ये शिकायतें SMS, RCS, iMessage, WhatsApp, टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर मिले लिंक मैसेज पर भी की जा सकती हैं।

    यह भी पढ़ें- ऑनलाइन कैसे बनवाएं Voter ID Card? चेक करें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस और जरूरी डॉक्यूमेंट की लिस्ट