Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Snapchat यूजर्स को अब हर महीने नहीं देने पड़ेंगे 99 रुपये, इस ट्रिक से बचाएं पैसे

    Updated: Mon, 12 Jan 2026 03:26 PM (IST)

    स्नैपचैट यूजर्स अब हर महीने 99 रुपये का स्टोरेज सब्सक्रिप्शन बचा सकते हैं। एक हिडन सेटिंग के जरिए यूजर्स अपना पूरा डेटा डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    Snapchat यूजर्स को अब हर महीने नहीं देने पड़ेंगे 99 रुपये, इस ट्रिक से बचाएं पैसे  


    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Snapchat का इस्तेमाल करने वाले लाखों यूजर्स के लिए ये खबर काफी ज्यादा यूजफुल साबित हो सकती है। जी हां, अगर आप भी हर महीने Snapchat पर स्टोरेज बढ़ाने के लिए 99 रुपये दे रहे हैं, तो अब ऐसा करने की आपको कोई जरूरत नहीं है।

    दरअसल, Snapchat की एक हिडन सेटिंग से आप अपना पूरा डेटा डाउनलोड कर सकते हैं और 5GB फ्री स्पेस में ही अपने Snapchat का फुल मजा ले सकते हैं। इस ट्रिक की मदद से यूजर्स अपने जरूरी फोटो और वीडियो को सेफ रख सकते हैं और फालतू डेटा हटाकर मुफ्त स्टोरेज में ही काम चला सकते हैं।

    हर महीने 99 रुपये का सब्सक्रिप्शन

    स्नैपचैट पर यूजर्स अक्सर Memories में फोटो और वीडियो सेव करते रहते हैं। हालांकि वक्त के साथ यही डेटा ज्यादा हो जाता है और ऐप स्टोरेज फुल होने की बार बार वॉर्निंग देने लगता है। ऐसे में अब बहुत से यूजर्स मजबूरी में हर महीने 99 रुपये का सब्सक्रिप्शन ले रहे हैं, लेकिन अगर आप थोड़ी समझदारी से सेटिंग्स का यूज करें, तो इस खर्च से बचा सकते हैं। चलिए जानें कैसे

    कैसे बचाएं हर महीने 99 रुपये

    अगर आप भी हर महीने अपने 99 रुपये बचाना चाहते हैं तो Snapchat यूजर्स को इसके लिए सबसे पहले ऐप की Settings में जाना होगा। यहां थोड़ा स्क्रॉल करने पर आपको My Data का ऑप्शन दिखाई देगा। बस यही ऑप्शन आपकी काफी ज्यादा मदद करेगा। इस पर क्लिक करते ही Snapchat आपके अकाउंट से जुड़ा पूरा डेटा डाउनलोड करने का ऑप्शन देगा।

    अब यहां आपको कई तरह के डेटा ऑप्शन दिखाई देंगे। इनमें से सभी ऑप्शन को Off कर दें और सिर्फ Memories और Other Media वाले ऑप्शन को On रहने दें। इतना करते ही सिर्फ आपकी जरूरी फोटो और वीडियो ही डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होंगी।

    Date Range सेट करके सबमिट करें

    इसके बाद नीचे की तरफ आपको Date Range सेट करना का ऑप्शन मिलेगा। यहां आप अपनी जरूरत के हिसाब से डेट रेंज सेट कर सकते हैं, जैसे पिछले एक साल या पूरे समय का डेटा, ये आप पर डिपेंड करता है। इसके बाद अपना ईमेल एड्रेस डालें और Submit बटन पर क्लिक कर दें। सबमिट करने के बाद Snapchat कुछ ही वक्त में या अधिकतम 24 घंटे से 3 दिन के अंदर आपके ईमेल पर एक लिंक भेज देगा।

    अब इस लिंक की हेल्प से आप अपनी सारी Snapchat फोटो और वीडियो को अपने लैपटॉप, पेन ड्राइव या किसी अन्य डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं और सेफ रख सकते हैं। जब आपका जरूरी फोटो वीडियो सेव हो जाए, तब आप अपने Snapchat अकाउंट में जाकर बेकार या पुरानी फोटो और वीडियो को डिलीट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- BSNL ने समझा यूजर्स का दर्द: 1 साल कर दी रिचार्ज की टेंशन खत्म, अनलिमिटेड कॉल और डेली 3GB डेटा भी