Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या Android के नए अपडेट से आप भी हैं परेशान, बदल गया डायलर का लुक? ऐसे वापस पाएं अपना पुराना डायलर

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 09:00 AM (IST)

    अगर आप भी Android फोन के नए अपडेट से परेशान हैं जिसमें डायलर का पूरा लुक बदल दिया गया है तो आप अकेले नहीं हैं। Google Phone ऐप का लेटेस्ट अपडेट Material You डिजाइन और नई जेस्चर लाया है लेकिन बहुत से यूजर्स इसे पसंद नहीं कर रहे। अच्छी बात ये है कि कुछ आसान स्टेप्स से आप पुराना क्लासिक डायलर वापस पा सकते हैं।

    Hero Image
    जान लें अपने एंड्रॉयड फोन में पुराना डायलर पाने का तरीका। Credit- Google.

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप भी Android फोन के लेटेस्ट अपडेट से परेशान हैं, जिसमें डायलर का लुक बदल गया है, तो जान लीजिए, आप अकेले नहीं हैं। Google के हालिया Phone ऐप अपडेट में Material You स्टाइलिंग, नए जेस्चर और एक रीडिजाइंड कॉल स्क्रीन लाया गया है। भले ही यह एक पूरा मेकओवर लगे, लेकिन कई यूजर्स खुश नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये अपडेट सिर्फ Phone ऐप तक सीमित नहीं है, बल्कि इसने कॉल रिसीव करने का तरीका भी बदल दिया है, बटन्स को इधर-उधर कर दिया है और कॉन्टैक्ट्स को एक्सेस करना भी मुश्किल बना दिया है। कई Android यूजर्स पुराने डिजाइन के आदी थे, खासकर पैरेंट्स जो बस सिंपल चीजें चाहते हैं। उन सबके लिए ये बदलाव उन्हें परेशान करने वाला रहा है।

    अगर आप भी इसी नाव में हैं और क्लासिक डायलर वापस चाहते हैं, तो अच्छी खबर ये है कि कुछ क्विक स्टेप्स से आप पुराना फोन डायलर वापस ला सकते हैं। यहां हम आपको इसका स्टेप-बाय-स्टेप तरीका बताने जा रहे हैं।

    एंड्रॉयड पर पुराने Google फोन ऐप UI को वापस कैसे पाएं?

    Phone ऐप एक सिस्टम ऐप है, इसलिए इसे पूरी तरह हटाया नहीं जा सकता। लेकिन आप इसके अपडेट्स अनइंस्टॉल कर सकते हैं और फैक्ट्री वर्जन पर वापस जा सकते हैं, जिससे आमतौर पर पुराना डिजाइन लौट आता है। इसके लिए:

    • सबसे पहले, Google Play Store खोलें और Profile सेक्शन में जाएं।
    • Settings में जाएं और Network preferences चुनें, फिर Auto-update apps सेलेक्ट करें।
    • इसके बाद, अपने फोन की Settings में जाएं और Apps खोलें।
    • App management में जाकर Phone by Google सर्च करें।
    • यहां, cache और data क्लियर करें ताकि Phone ऐप का पुराना UI वापस आ जाए।

    ऑटो-अपडेट बंद करने के नुकसान

    ऑटो-अपडेट्स बंद करने से पहले जान लीजिए कि इसमें कुछ लिमिटेशन्स भी हैं। एक बार ऑटो-अपडेट्स ऑफ कर देने पर, आपके डिवाइस पर सिक्योरिटी थ्रेट्स का खतरा बढ़ जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि फोन अपने आप नए अपडेट्स डाउनलोड नहीं करेगा, जिनमें बग फिक्स या मैलवेयर से बचाव के पैच हो सकते हैं। साथ ही, आप नए अपडेट्स से भी वंचित रह जाएंगे।

    यह भी पढ़ें: Samsung के ये दो नए टैबलेट हुए लॉन्च, मिलेंगे ढेरों AI फीचर्स; जानें कीमत

    comedy show banner
    comedy show banner