सर्दियों में फ्रिज ऐसे चलाएं कि बिजली भी बचे और सालों तक न हो खराब!
सर्दियों में फ्रिज की कूलिंग सेटिंग कम करके बिजली बचाई जा सकती है। फ्रिज को हफ्ते में कुछ घंटों के लिए बंद रखने से उसकी परफॉर्मेंस बेहतर होती है। सिंगल डोर फ्रिज को हर 15-20 दिन में डीफ्रॉस्ट करना चाहिए ताकि बर्फ जमने से होने वाली समस्याओं से बचा जा सके। सही देखभाल से फ्रिज को सालों तक खराब होने से बचाया जा सकता है।

सर्दियों में फ्रिज ऐसे चलाएं कि बिजली भी बचे और सालों तक न हो खराब!
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियों का मौसम आ गया है और कई लोग फ्रिज की सेटिंग को लेकर लापरवाह होते जा रहे हैं। कई लोग तो साल भर फ्रिज को एक ही कूलिंग सेटिंग पर इस्तेमाल करते रहते हैं, जबकि ऐसा करने से न सिर्फ बिजली का खर्च बढ़ता है, बल्कि फ्रिज की लाइफ भी कम कर देता है। दरअसल, सर्दियों के मौसम में तापमान पहले से ही काफी कम होता है, इसलिए फ्रिज को उतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती जितनी गर्मियों में करनी पड़ती है।
ऐसे में अगर आप छोटे-छोटे बदलाव अपनाएं, तो इससे आपके फ्रिज की लाइफ बेहतर हो सकती है और यह लंबे समय तक खराब भी नहीं होगा। तो, चलिए जानें कि अगर आप सर्दियों में फ्रिज का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो किन टिप्स को अपनाएं...
कम करें फ्रिज की कूलिंग
सर्दियों में अगर आप फ्रिज का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सबसे पहले तो इसकी कूलिंग सेटिंग को बदलें और इसकी कूलिंग को कम करें। गर्मियों में फ्रिज को अक्सर कोल्डेस्ट मोड पर इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन सर्दियों में इसकी जरूरत नहीं होती। ऐसे में आपको फ्रिज की सेटिंग बदलना बेहद जरूरी है। सर्दियों में आप फ्रिज को दो से तीन नंबर पर सेट करके इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से फ्रिज का कंप्रेसर बार-बार बंद होकर कुछ देर फ्रिज को आराम देगा जिससे बिजली की खपत भी कम होगी और फ्रिज की लाइफ भी बढ़ेगी।
कुछ घंटे करें फ्रिज बंद
रेफ्रिजरेटर एक ऐसा उपकरण है जो लगातार 24 घंटे चलता है। हालांकि, ठंड के मौसम में आप इसे कुछ समय के लिए बंद रख सकते हैं क्योंकि बाहर का तापमान पहले से ही बहुत ठंडा होता है। इससे खाने-पीने की चीजें भी खराब नहीं होती। आप हफ्ते में दो बार रेफ्रिजरेटर को 4 से 8 घंटे के लिए बंद रख सकते हैं। इससे रेफ्रिजरेटर को आराम मिलेगा और उसकी परफॉर्मेंस भी बेहतर होगी।
डीफ्रॉस्ट करें फ्रिज
अक्सर देखा जाता है कि जिन लोगों के पास सिंगल डोर या डायरेक्ट कूलिंग वाले रेफ्रिजरेटर होते हैं, उनमें सर्दियों के दौरान बर्फ बहुत ज्यादा जम जाती है। ठंड के मौसम में यह बर्फ काफी बढ़ जाती है, जिससे गैस चोक होने या ठंडक कम होने की समस्या हो सकती है। इस समस्या से बचने के लिए हर 15 से 20 दिन में रेफ्रिजरेटर को डीफ्रॉस्ट करें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।