Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon Sale: खरीदना है 10 हजार से कम में नया फोन? यहां देखें टॉप डील्स

    Updated: Fri, 16 Jan 2026 07:22 PM (IST)

    Amazon की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2026 शुक्रवार को भारत में शुरू हो गई है। इस सेल में ग्राहकों को ढेरों स्मार्टफोन्स पर डील्स औ डिस्काउंट दिए जा रहे हैं ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    Amazon की ग्रेट रिपब्लि डे सेल शुरू हो गई है। 

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Amazon ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2026 शुक्रवार को भारत में शुरू हो गई है, जिसमें स्मार्टफोन की एक बड़ी रेंज पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही यहां कैशबैक ऑफर मिल रहे हैं। इस सेल में प्रीमियम और मिड-रेंज डिवाइस पर डिस्काउंट के साथ-साथ, 10,000 रुपये से कम कीमत वाले एंट्री-लेवल मॉडल पर भी खास फोकस किया गया है, जिससे ये बजट-कॉन्शियस खरीदारों के लिए फायदेमंद है। यह सेल 5G और 4G दोनों तरह के स्मार्टफोन को कवर करती है। ऐसे में हम यहां 10 हजार से कम में मिल रही टॉप डील्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

    सेल में, Amazon SBI क्रेडिट कार्ड और एलिजिबल EMI ऑप्शन का इस्तेमाल करके खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रहा है, जो नियम और शर्तों के अधीन है। Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को अनलिमिटेड 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा, जबकि रिवॉर्ड्स गोल्ड मेंबर्स सेल के दौरान 5 प्रतिशत कैशबैक पाने के हकदार हैं। एक्सचेंज ऑफर और बंडल बेनिफिट्स भी यहां दिए जा रहे हैं।

    हम यहां आपको 10,000 रुपये से कम के कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन डील्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसमें Samsung, Redmi, Poco, Realme, Lava और Itel के मॉडल शामिल हैं। ये फोन 5G कनेक्टिविटी, बड़ी डिस्प्ले, लंबी बैटरी लाइफ और डेली यूज के लिए बेहतर परफॉर्मेंस का कॉम्बिनेशन ऑफर करते हैं।

    ये हैं 10,000 रुपये से कम के स्मार्टफोन पर टॉप डील्स

    Amazon की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2026 कई एंट्री-लेवल और बजट स्मार्टफोन पर ऑफर्स हैं। Samsung Galaxy M06 5G 8,999 रुपये में उपलब्ध है, जिसकी कीमत पहले 12,499 रुपये थी, जबकि Poco M7 5G की कीमत 10,299 रुपये से घटकर 8,490 रुपये हो गई है। Redmi A4 5G 10,999 रुपये के बजाय 8,299 रुपये में लिस्टेड है और Realme Narzo 80 Lite 4G को 8,999 रुपये के बजाय 7,899 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    इसी तरह सेल में Samsung Galaxy M07 4G की कीमत 7,499 रुपये है, जबकि इसकी पिछली कीमत 9,999 रुपये थी। इसी तरह 9,999 रुपये वाला Lava का Bold N1 5G 7,249 रुपये में मिल रहा है। जबकि Redmi A5 4G की कीमत 8,999 रुपये से घटकर 6,999 रुपये हो गई है। Lava Bold N1 Pro 6,049 रुपये में लिस्टेड है, जो पहले 8,399 रुपये का था। यहां Itel Zeno 20 Max सबसे सस्ता ऑप्शन है, जो 8,299 रुपये की जगह 5,799 रुपये में मिल रहा है।

    यह भी पढ़ें: Nothing भारत में खोलने जा रहा अपना पहला स्टोर, होगा दुनिया का दूसरा