Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon Prime Day सेल में iPhone 15 मिलेगा इतना सस्ता! डील से उठा पर्दा

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 01:29 PM (IST)

    अमेजन प्राइम डे सेल 2025 में iPhone 15 पर भारी डिस्काउंट मिलेगा। ग्राहक इसे 57249 रुपये में खरीद पाएंगे जबकि एप्पल की वेबसाइट पर इसकी कीमत 69900 रुपये है। बैंक ऑफर्स और Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ अतिरिक्त छूट भी उपलब्ध है जिससे यह 60000 रुपये से कम में मिल सकता है। iPhone 15 में 6.1 इंच का डिस्प्ले डायनामिक आइलैंड और 48-मेगापिक्सल का कैमरा है।

    Hero Image
    Amazon Prime Day सेल में iPhone 15 मिलेगा इतना सस्ता

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी नया आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं? तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल, अमेजन पर 12 जुलाई से प्राइम डे सेल 2025 शुरू होने जा रही है जिसकी तारीख का ऐलान कंपनी पहले ही कर चुकी है। इस सेल के दौरान अमेजन पर स्मार्टफोन समेत कई प्रोडक्ट्स काफी कम कीमत पर मिलने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने सेल शुरू होने से पहले कुछ प्रोडक्ट्स पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर्स का भी खुलासा किया है। सेल पेज के मुताबिक प्राइम डे सेल के दौरान iPhone 15 पर भी बड़ा डिस्काउंट देखने को मिलेगा। सेल के दौरान आप इस आईफोन को काफी कम कीमत पर खरीद पाएंगे। चलिए इस डील के बारे में विस्तार से जानते हैं...

    iPhone 15 पर डिस्काउंट ऑफर

    अमेजन की इस प्राइम डे सेल में iPhone 15 को आप सिर्फ 57,249 रुपये में खरीद पाएंगे। बता दें कि एप्पल की वेबसाइट पर अभी इस डिवाइस का प्राइस 69,900 रुपये है। यानी आप इस फोन पर सीधे 12,651 रुपये तक बचा पाएंगे। हालांकि ये प्राइस आपको बैंक ऑफर्स के बाद मिलेगा। अभी फोन की कीमत बिना किसी ऑफर के 60,200 रुपये है। देखा जाए तो फोन का प्राइस अभी भी काफी ज्यादा कम है।

    फोन पर अभी कंपनी खास बैंक ऑफर्स भी दे रही है जिसके बाद आप इस फोन को और भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड के साथ फोन पर 1800 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल रहा है जिसके बाद आप डिवाइस को 60 हजार रुपये से कम में अपना बना सकते हैं। इसके अलावा, डिवाइस पर खास नो कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन मिल रहा है जहां से आप इसे 2710 रुपये की EMI पर भी खरीद सकते हैं।  

    iPhone 15 के फीचर्स

    iPhone 15 में 6.1 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल रहा है। डिवाइस में रेगुलर नॉच के बजाय डायनामिक आइलैंड दिया गया है, जिसे iPhone 14 Pro मॉडल में खूब पसंद किया गया। फोन में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो फोटोग्राफी में काफी शानदार है।

    Apple का दावा है कि डिवाइस पूरे दिन चलने वाली बैटरी लाइफ दे सकते हैं लेकिन इस्तेमाल करने पर पता चलता है कि डिवाइस सिर्फ 8 से 9 घंटे तक ही चलता है। यानी अगर आप एक हैवी यूजर हैं तो आपको इसकी बैटरी लाइफ उतनी पसंद नहीं आएगी।

    फोन में पावरफुल A16 बायोनिक चिप मिल जाता है जो iPhone 14 और iPhone 14 Plus में इस्तेमाल की गई A15 चिप से अच्छा अपग्रेड है। साथ ही डिवाइस में USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है, जो पिछले मॉडल में इस्तेमाल किए गए लाइटनिंग पोर्ट की जगह लेता है।

    यह भी पढ़ें: अमेजन प्राइम डे सेल 2025: स्मार्टफोन मिलेंगे 40 प्रतिशत तक सस्ते, ईयरबड्स पर भी बंपर डिस्काउंट