Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब लॉन्च होगा एपल का सस्ता iPhone 17e, A19 चिप और डायनामिक आइलैंड डिस्प्ले से हो सकता है लैस

    Updated: Fri, 16 Jan 2026 02:30 PM (IST)

    एपल अपने अफोर्डेबल आईफोन 17e को लॉन्च करने की तैयारी में है, जो 2026 की पहली तिमाही में आ सकता है। इसमें 6.1-इंच LTPS OLED डिस्प्ले, 60Hz रिफ्रेश रेट ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    कब लॉन्च होगा iPhone 17e लॉन्च?

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल ने पिछले साल अपना अफोर्डेबल आईफोन iPhone 16e फरवरी में लॉन्च किया था। कंपनी ने इस डिवाइस को iPhone SE को रिप्लेस करते हुए मार्केट में उतारा था। अब कंपनी इसके सक्सेसर iPhone 17e के लॉन्च की तैयारी कर रही है। कंपनी ने फिलहाल अपकमिंग अफोर्डेबल आईफोन मॉडल को लॉन्च करने को लेकर कुछ भी जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि, इस डिवाइस के बारे में काफी जानकारी सामने आ चुकी हैं। यहां हम आपको iPhone 17e की लॉन्चिंग से लेकर इसके संभावित खूबियों के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    iPhone 17e कब होगा लॉन्च?

    पॉपुलर चाइनीज टिपस्टर Digital Chat Station ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर Apple iPhone 16e के जल्द लॉन्च का दावा किया है। टिपस्टर के मुताबिक, एपल का यह डिवाइस 2026 के पहले क्वार्टर में लॉन्च हो सकता है। एपल ने पिछले साल फरवरी में आईफोन 16ई को लॉन्च किया था। ऐसे संभव है कि कंपनी iPhone 17e को लेकर भी यह टाइमलाइन अपना सकती है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसके लॉन्च की टाइमलाइन मई 2025 भी बताई जा रही है। हालांकि, फिलहाल कंपनी की ओर से कुछ भी कन्फर्म इन्फॉर्मेशन उपलब्ध नहीं है।

    iPhone 17e में क्या होगा खास?

    iPhone 17e के फीचर्स भी अभी सामने नहीं आई हैं। संभावित फीचर्स की बात करें तो एपल के इस डिवाइस में 6.1-इंच का LTPS OLED पैनल दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz होगा। बता दें कि कंपनी ने iPhone 16e में भी इतनी ही रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया था।
    iphone 17e tip

    इसके साथ ही दावा किया जा रहा है कि इस फोन में Dynamic Island फीचर दिया जा सकता है। इससे पहले कंपनी ने iPhone 16e की डिस्प्ले में फ्रंट कैमरा और फेस आईडी के लिए नॉच डिजाइन दिया था। iPhone 17e के बारे में मिली टिप के मुताबिक, इसमें Apple का A19 प्रोसेसर मिलेगा।

    iPhone 16e की खूबियां

    iPhone 16e को एपल ने A18 चिप के साथ लॉन्च किया था। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें इन-हाउस कस्टम C1 मॉडेम दिया था। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर पैनल में 48-मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा लेंस दिया है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में 12-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

    iPhone 16e मॉडल IP68-रेटिंग के साथ आता है। इसके साथ ही यह मॉडल 18W वायर्ड चार्जिंग और 7.5W वायरलेस चार्जिंग ऑफर करता है। कीमत की बात करें तो इसका बेस वेरिएंट 128जीबी स्टोरेज के साथ 59,900 रुपये का है। इसका टॉप वेरिएंट 512जीबी स्टोरेज के साथ 89,900 रुपये में आता है।