Apple Watch Series 11, Ultra 3, and SE Launch: नए डिजाइन और हेल्थ फीचर के साथ लॉन्च हुए एपल की तीन नई स्मार्टवॉच
एपल ने अपनी नवीनतम Apple Watch Series 11 Watch Ultra 3 और अफोर्डेबल Watch SE (3rd Generation) को अपने वार्षिक लॉन्च इवेंट में पेश किया। Apple Watch Series 11 पिछले साल की Watch Series 10 की जगह लेगी जबकि Watch SE 2022 में लॉन्च हुई Watch SE (2nd जेन) को रिप्लेस करेगी।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल ने अपनी लेटेस्ट Apple Watch Series 11 को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी प्रीमियम Watch Ultra 3 और अफोर्डेबल Watch SE (3rd Generation) को भी लॉन्च किया है। इन वॉच को कंपनी ने अपने एनुअल लॉन्च इवेंट Awe Dropping के दौरान पेश किया है। इन वॉच के साथ कंपनी ने iPhone 17 सीरीज के तीन मॉडल iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और नया iPhone Air को पेश किया है। Apple Watch Series 11 पिछले साल पेश किए Watch Series 10 को रिप्लेस करेगी। इसके साथ ही Watch SE 2 साल 2022 में लॉन्च Watch SE (2nd जेन) और Watch Ultra 3 पिछले सा आए वॉच अल्ट्रा 2 को रिप्लेस करेगी। यहां हम आपको तीनों वॉच के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3, Watch SE 3 की कीमत
Apple Watch Series 11 को कंपनी ने 399 डॉलर (करीब 35,000 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। भारत में इसकी कीमत 46,900 रुपये से शुरू होगी। इस वॉच को दो डायल साइज 42mm और 46mm में पेश किया गया है। एपल की नई वॉच ब्लैक, रोज गोल्ड और स्पेस ग्रे कलर में पेश की गई है।
Apple Watch Ultra starts को 799 डॉलर (करीब 71,000 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह वॉच नेचुरल और ब्लैक टाइटेनिमय केस ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
Apple Watch SE 3 को भारत में 25,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह वॉच Midnight और Starlight एल्यूमिनिय केस के साथ मार्केट में उतारी गई है।
Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3, और Watch SE 3 की सेल 19 सितंबर से शुरू होगी। भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जापान और जर्मनी समेत 50 देशों में इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें- Apple Event Live Updates: iPhone 17, iPhone Air और प्रो मॉडल लॉन्च: जानें क्या हैं खूबियां
यह खबर अपडेट की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।