iPhone 17 लॉन्च से पहले सामने आई Apple की प्रीमियम स्मार्टवॉच, फीचर्स से भी उठा पर्दा!
एप्पल जल्द ही आईफोन 17 सीरीज लॉन्च करेगा। इससे पहले Apple Watch Ultra 3 iOS 26 बीटा अपडेट के साथ सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार नई एप्पल वॉच का साइज Apple Watch Ultra 2 से थोड़ा बड़ा हो सकता है जिसमें पतले बेजल और बड़े डिस्प्ले की उम्मीद है। इसमें सैटेलाइट कनेक्टिविटी और नए हेल्थ फीचर्स भी हो सकते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एप्पल जल्द ही अपनी नई आईफोन 17 सीरीज को लॉन्च करने वाला है। इससे पहले ही आगामी प्रीमियम स्मार्टवॉच, Apple Watch Ultra 3 गलती से iOS 26 beta अपडेट के साथ सामने आ गई है। MacRumors ने वॉच की तस्वीर भी शेयर की है, जो किसी भी मौजूदा Apple Watch मॉडल से थोड़ी बड़ी लग रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार नई वाली एप्पल वॉच का साइज Apple Watch Ultra 2 से थोड़ा बड़ा हो सकता है।
हालांकि केस के बड़े होने के कोई संकेत नहीं हैं, लेकिन स्क्रीन के साइज बढ़ने की उम्मीद है जो पतले बेजल के कारण संभव हो सकता है। Ultra 3 की घोषणा अगले महीने नए iPhone 17 सीरीज और Apple Watch Series 11 के साथ होने की उम्मीद है। चलिए जानें की नई Apple Watch Ultra 3 में क्या क्या खास हो सकता है...
Apple Watch Ultra 3 में क्या-क्या मिलेगा खास?
रिपोर्ट्स बताती हैं कि Ultra 3 में ऑफ-ग्रिड कम्युनिकेशन के लिए सैटेलाइट कनेक्टिविटी, फास्ट रिफ्रेश रेट वाला एक ब्राइट डिस्प्ले और एक नए प्रोसेसर जैसे अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा वॉच में आपको नए हेल्थ फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं, जिनमें ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग जैसा सबसे खास फीचर भी शामिल हो सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी तक नई वॉच के बारे में कुछ नहीं बताया है।
सबसे पतला iPhone भी होगा लॉन्च
एप्पल इस बार iPhone 17 सीरीज में भी बदलाव करने जा रहा है। इस बार कंपनी खास iPhone 17 Air नाम से एक नया मॉडल, प्लस वेरिएंट की जगह पेश कर सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी बॉडी सबसे ज्यादा पतली होगी, जो iPhone 16 Pro से लगभग 2mm पतला होगा और इसमें 6.6 इंच का डिस्प्ले होगा।
रेगुलर iPhone 17 भी 6.1 इंच साइज से बढ़कर 6.3 इंच हो सकता है, जबकि Pro Max का साइज इस बार भी 6.9 इंच ही रहने की उम्मीद है। इसके अलावा कंपनी इस बार डिजाइन में बड़ा बदलाव कर सकती है। Pro मॉडल को और भी अलग लुक दिया जा सकता है। डिवाइस की बैक पर नया रियर कैमरा लेआउट और ज्यादा राउंड कोने इसे और भी बेहतर लुक दे सकते हैं। वहीं, कैमरा सिस्टम में भी सुधार देखने को मिल सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।