अब मिनटों में घर पहुंचेंगे माउस और कीबोर्ड, इस कंपनी के साथ Asus ने की साझेदारी
Asus ने Swiggy Instamart के साथ मिलकर भारत में अपनी एक्सेसरीज की डोरस्टेप डिलीवरी शुरू की है। इस साझेदारी से चुनिंदा शहरों में ग्राहक Asus Marshmallow कीबोर्ड Silent Ergo माउस और 65W Type-C GaN चार्जर जैसी एक्सेसरीज 10 मिनट में ऑर्डर कर सकते हैं। जनवरी में Zepto के साथ साझेदारी के बाद अब Swiggy Instamart पर भी ये प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Asus ने बुधवार को Swiggy Instamart के साथ साझेदारी की घोषणा की, जिसके तहत भारत के चुनिंदा शहरों में ग्राहक Asus की एक्सेसरीज जैसे कीबोर्ड, माउस और चार्जर ऑर्डर कर सकते हैं। Asus Marshmallow कीबोर्ड, Silent Ergo माउस और 65W Type-C GaN चार्जर अब Swiggy Instamart पर रोजमर्रा की जरूरतों के साथ उपलब्ध हैं। जनवरी में Asus ने Zepto के साथ भी ऐसी साझेदारी की थी।
Swiggy Instamart से Asus एक्सेसरीज की मिनटों में डिलीवरी
Asus ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि Swiggy Instamart के साथ मिलकर चुनिंदा शहरों में 10 मिनट की डिलीवरी शुरू की गई है। अहमदाबाद, चेन्नई, गुरूग्राम, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ और पुणे जैसे शहरों में Asus कीबोर्ड, माउस और चार्जर डोरस्टेप डिलीवरी के लिए उपलब्ध होंगे।
Asus 65W Type-C यूनिवर्सल अडैप्टर (Black) और 65W Type-C GaN यूनिवर्सल अडैप्टर (Black) तुरंत डिलीवरी के लिए उपलब्ध हैं। KW100 Marshmallow कीबोर्ड (Beige), CW100 वायरलेस कीबोर्ड (Green) और माउस कॉम्बो भी सेल के लिए मौजूद हैं। इसके अलावा, MD102 Silent Ergo माउस, MW103 वायरलेस साइलेंट माउस और MD100 Marshmallow मल्टी-डिवाइस वायरलेस माउस भी प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए हैं, जिन्हें ऑर्डर मिलने के 10 मिनट में डिलीवर करने का दावा किया गया है।
Your desk setup upgrade is now just a Swiggy Instamart order away. ASUS accessories, delivered fast!😎
— ASUS India (@ASUSIndia) April 9, 2025
Now live in Pune, Ahmedabad, Gurgaon, Lucknow, Chennai, Hyderabad & Kolkata.
More cities loading… yours might be next!😉
Check it out - https://t.co/1SoNJiHcAZ #AsusIndia pic.twitter.com/slioAe4Xfp
वहीं, Asus जनवरी से Zepto के साथ भी जुड़ा हुआ है और दिल्ली एनसीआर, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु जैसे शहरों में अपने कुछ कीबोर्ड और माउस बेच रहा है।
Swiggy Instamart ने हाल ही में Apple, Samsung, OnePlus और Redmi जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन की डोरस्टेप डिलीवरी शुरू की है, जो बैंगलोर, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, फरीदाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, कोलकाता, हैदराबाद और पुणे में उपलब्ध है। ये सर्विस जल्द ही दूसरे शहरों में भी शुरू होगी। Instamart के प्रतिद्वंदी Blinkit भी कई शहरों में स्मार्टफोन डिलीवरी सर्विस दे रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।