iPhone 17 सीरीज के लिए लॉन्च हुए Beats के नए प्रोटेक्टिव केस, इतनी है कीमत
Apple ने अपने Awe Dropping इवेंट में iPhone 17 सीरीज लॉन्च की और इसी के साथ Beats ने इन नए iPhones के लिए प्रोटेक्टिव केस की नई लाइनअप पेश की। ये केस किकस्टैंड और रग्ड डिजाइन में आते हैं और MagSafe और कैमरा कंट्रोल फीचर सपोर्ट करते हैं। कई कलर ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध ये केस स्टाइल और प्रोटेक्शन दोनों को साथ लाते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Beats ने iPhone 17 सीरीज के लिए नए प्रोटेक्टिव केस लॉन्च किए हैं। Apple ने 9 सितंबर को अपना Awe Dropping इवेंट होस्ट किया, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के साथ नया अल्ट्रा-थिन iPhone Air भी पेश किया गया। नए Apple iPhones की शुरुआती कीमत 82,900 रुपये रखी गई है और इनकी प्री-ऑर्डर बुकिंग 12 सितंबर से शुरू होगी।
प्रेस रिलीज में बताया गया कि नए Beats प्रोटेक्टिव केस अब apple.com पर ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। इस कलेक्शन में स्लिम, किकस्टैंड और रग्ड डिजाइन शामिल हैं, जो कई कलर ऑप्शंस जैसे ग्रेनाइट ग्रे, बेडरॉक ब्लू, लाइम स्टोन और पेबल पिंक में आते हैं।
एक्सेसरीज की कीमत
मैगसेफ और कैमरा कंट्रोल के साथ Beats iPhone 17 केस, सभी iPhone 17 मॉडल के लिए उपलब्ध है, ये हल्का और प्रिसाइज है। इसकी कीमत 4,500 रुपये है। मैगसेफ और कैमरा कंट्रोल के साथ Beats iPhone 17 किकस्टैंड केस,iPhone 17, 17 Pro और 17 Pro Max के लिए के लिए उपलब्ध है। ये एक रिमूवेबल लैनयार्ड के साथ आता है जो स्टैंड की तरह काम करता है। इसकी कीमत 5,900 रुपये है।
ज्यादा प्रोटेक्शन के लिए, मैगसेफ और कैमरा कंट्रोल के साथ Beats iPhone 17 रग्ड केस में इंपैक्ट एब्जॉर्बिंग साइडवॉल्स, एन्क्लोज्ड बॉटम और टेक्सचर्ड ग्रिप दी गई है। ये केस iPhone 17, 17 Pro और 17 Pro Max के लिए चार कलर्स में 7,900 रुपये में उपलब्ध है।
फीचर्स
ऑफिशियल रिलीज के मुताबिक, सभी केस स्क्रैच रेजिस्टेंट हार्डशेल डिजाइन, माइक्रोफाइबर लाइनिंग और मैट फिनिश के साथ आते हैं ताकि स्मजेस कम हों। ये पूरी तरह MagSafe कम्पैटिबल हैं और Apple के कैमरा कंट्रोल फीचर को सपोर्ट करते हैं।
Apple ने कहा कि ये नई रेंज स्टाइल और यूटिलिटी को जोड़ती है और इको-फ्रेंडली पैकेजिंग का इस्तेमाल करती है, जो पूरी तरह रिसाइकल्ड या रिस्पॉन्सिबिलि सोर्स फाइबर से बनाई गई है।
Apple के म्यूज़िक, स्पोर्ट्स और Beats के वाइस प्रेसीडेंट, Oliver Schusser ने कहा, 'हमारे Beats केस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स ने एक बड़ी सोच को साबित किया: यूजर्स स्टाइल और सीरियस यूटिलिटी दोनों चाहते हैं। इसी सोच के साथ हमने नेक्स्ट जेनरेशन डिजाइन की है।'
उन्होंने आगे कहा, 'नए Beats iPhone केस प्रोटेक्टिव फीचर्स को इंटीग्रेट करते हैं, जो रोजमर्रा के इस्तेमाल में इनोवेशन और फंक्शनैलिटी का बड़ा कदम है।'
यह भी पढ़ें: iPhone 17 Air: एपल का सबसे पतला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, Plus वेरिएंट की लेगा जगह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।