boAt के तीन नए वायरलेस स्पीकर्स हुए भारत में लॉन्च, कीमत 2,999 रुपये से शुरू
boAt ने भारत में नया Stone Arc सीरीज लॉन्च किया है जिसमें Stone Arc Pro Plus Stone Arc Pro और Stone Arc शामिल हैं। ये पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर्स RGB लाइटिंग IPX5 वाटर रेजिस्टेंस और 12 घंटे तक प्लेबैक के साथ आते हैं। अलग-अलग पावर आउटपुट और फीचर्स के साथ ये इंडोर और आउटडोर दोनों के लिए बनाए गए हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। boAt ने भारत में अपनी नई Stone Arc सीरीज के पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर्स लॉन्च किए हैं, जिसमें तीन मॉडल- Stone Arc Pro Plus, Stone Arc Pro और Stone Arc शामिल हैं। हर स्पीकर में RGB लाइटिंग दी गई है जो एक स्टाइलिश लुक देती है, IPX5 वाटर रेजिस्टेंस स्प्लैश से प्रोटेक्शन के लिए है और 12 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है, जिससे ये इंडोर और आउटडोर दोनों के लिए परफेक्ट बनते हैं।
Stone Arc Pro Plus इस नई सीरीज का फ्लैगशिप मॉडल है, जो दमदार 45W आउटपुट के साथ boAt की Spatial Sound टेक्नोलॉजी ऑफर करता है ताकि यूजर्स को इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस मिले। इसमें Broadcast Mode है जिससे कई Arc स्पीकर्स को साथ में सिंक किया जा सकता है, RGB LED लाइटिंग है और boAt Hearables App के जरिए साउंड और लाइटिंग कस्टमाइजेशन का ऑप्शन है। IPX5 वाटर रेजिस्टेंस, 12 घंटे की बैटरी लाइफ और आसान पोर्टेबल डिजाइन के साथ ये पार्टियों, आउटडोर गैदरिंग और म्यूजिक लवर्स के लिए बढ़िया है। इसकी कीमत 4,499 रुपये है और ये ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश हुआ है।
Stone Arc Pro की बात करें तो इसमें 25W आउटपुट के साथ वही Spatial Sound एक्सपीरियंस मिलता है, RGB LED लाइटिंग के साथ चार डायनामिक मोड्स हैं और Broadcast Mode से मल्टी-स्पीकर सिंकिंग का सपोर्ट है। ये IPX5 स्प्लैश-प्रूफ है और RGB ऑन रहने पर भी 12 घंटे तक का प्लेबैक ऑफर करता है। Boat Hearables App के साथ कंपैटिबल होने के कारण यूजर्स साउंड और लाइटिंग प्रोफाइल्स को कस्टमाइज कर सकते हैं। ये रिलैक्सिंग और पार्टी सेटिंग्स दोनों के लिए सही है। ये रेजिंग ब्लैक और ग्रूवी ग्रे कलर ऑप्शन में 3,499 रुपये में उपलब्ध है।
एंट्री-लेवल Stone Arc की बात करें तो इसमें ट्विन 58mm ड्राइवर्स के जरिए 20W का boAt सिग्रनेचर साउंड मिलता है और ये दूसरे Arc के साथ TWS पेयरिंग सपोर्ट करता है ताकि स्टीरियो साउंड मिल सके। इसमें RGB LED लाइटिंग, मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन्स जैसे Bluetooth v5.4, AUX और TF कार्ड सपोर्ट है, साथ ही IPX5 स्प्लैश और स्वेट रेजिस्टेंस भी है। इसमें 60% वॉल्यूम पर 12 घंटे का प्लेबैक मिलेगा। साथ ही इसमें कॉल्स के लिए इन-बिल्ट माइक्रोफोन भी है। इसकी कीमत 2,999 रुपये है और इसे फ्रोजन ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Stone Arc सीरीज के सभी तीनों स्पीकर्स पोर्टेबिलिटी, स्टाइल और ड्यूरेबिलिटी को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं, जिससे ये इंडोर और आउटडोर दोनों जगहों के लिए सही चॉइस बनते हैं। ये Amazon, Flipkart, boat-lifestyle.com और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर 2,999 रुपये से 4,499 रुपये की कीमत में उपलब्ध हैं। इस सीरीज में अलग-अलग पावर आउटपुट और फीचर्स दिए गए हैं ताकि यूजर्स कैजुअल लिसनिंग से लेकर हाई-एनर्जी पार्टीज तक का मजा ले सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।