Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    boat के दो नए ईयरबड्स हुए भारत में लॉन्च, इम्तियाज अली जैसे एक्सपर्ट्स ने इन्हें बनाया है खास; जानें कीमत

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 09:30 AM (IST)

    boAt ने Nirvana Pro Series के दो नए TWS ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। इसमें Nirvana Ivy Pro और Zenith Pro शामिल हैं। Ivy Pro में Dolby Atmos हेड ट्रैकिंग डुअल ड्राइवर्स (11mm+6mm) 52dB ANC और 50 घंटे तक प्लेबैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Ivy Pro की कीमत 4999 रुपये रखी गई है। आइए जानते हैं इनके बारे में बाकी डिटेल।

    Hero Image
    boAt के दो नए ईयरबड्स भारत में लॉन्च हुए हैं।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। boAt ने भारत में अपनी Nirvana Pro Series के नए TWS ईयरबड्स को लॉन्च किया है। इसमें Nirvana Zenith Pro और Nirvana Ivy Pro शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि ये ईयरबड्स इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स फिल्ममेकर इम्तियाज़ अली, टेक इन्फ्लुएंसर गौरव चौधरी (Technical Guruji) और ग्रैमी विनर Luca Bignardi द्वारा को-ट्यून्ड हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत और उपलब्धता

    boAt Nirvana Ivy Pro को क्रिस्टल ब्लैक, आइवरी गोल्ड, मिस्ट ब्लू और पर्पल हेज कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसे Amazon और ऑफिशियल boAt ऑनलाइन स्टोर के जरिए 4,999 में खरीदा जा सकता है।

    boAt Nirvana Zenith Pro की बात करें तो इसे क्रिमसन रेड, प्लैटिनम गोल्ड और वेलवेट ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। वहीं, इसे ऑफिशियल साइट, Flipkart, Amazon और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए 2,999 में खरीदा जा सकता है। दोनों ईयरबड्स में 1 साल की वारंटी मिलेगी और 10 जुलाई यानी आज से बिक्री शुरू होगी।

    boAt Nirvana Ivy Pro

    Dolby Atmos और हेड ट्रैकिंग के साथ, Nirvana Ivy Pro आपके सिर की हलचल के हिसाब से साउंड को एडजस्ट करता है। इसमें हर ईयरबड में डुअल-ड्राइवर सिस्टम (11mm + 6mm) है और ये Hi-Res LDAC सर्टिफाइड है। कंपनी का कहना है कि ये डिजाइन क्लैरिटी और इंस्ट्रूमेंट डिस्टिंक्शन को एन्हांस करता है।

    यूजर्स boAt Hearables App के जरिए Mimi-पावर्ड Adaptive EQ से साउंड आउटपुट कस्टमाइज कर सकते हैं। ईयरबड्स में 52dB अडाप्टिव हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन और सिचुएशनल अवेयरनेस के लिए एंबिएंट मोड है।

    AI-ड्रिवन ENC छह माइक्रोफोन्स का इस्तेमाल करके कॉल क्लैरिटी को बेहतर बनाता है, जो एम्बिएंट नॉइज को कम करता है। बाकी फीचर्स में मल्टी प्वाइंट पेयरिंग, गूगल फास्ट पेयर, 50ms लेटेंसी वाला BEAST Mode, और ASAP Charge शामिल हैं, जो 15 मिनट चार्जिंग से 200 मिनट प्लेबैक ऑफर करता है।

    boAt Nirvana Zenith Pro

    Nirvana Zenith Pro में 50dB हाइब्रिड अडाप्टिव ANC और स्मार्ट इन-ईयर डिटेक्शन है, जो ईयरबड्स निकालने पर प्लेबैक पॉज करता है। इसमें 12mm डायनामिक ड्राइवर्स हैं और ये boAt Spatial Audio, Hi-Res Audio, और LDAC को सपोर्ट करता है।

    साउंड सेटिंग्स को Mimi-पावर्ड Adaptive EQ से एडजस्ट किया जा सकता है। कॉल्स के लिए, AI-पावर्ड ENx छह माइक्रोफोन्स के साथ बेहतर वॉइस क्लैरिटी देता है। BEAST Mode गेमिंग और स्ट्रीमिंग के लिए 60ms लो-लेटेंसी ऑडियो ऑफर करता है।

    एडिशनल फीचर्स में मल्टी-डिवाइस पेयरिंग, गूगल फास्ट पेयर और IPX4 वाटर रेजिस्टेंस शामिल हैं। ईयरबड्स 80 घंटे तक प्लेबैक देते हैं, जिसमें ASAP Charge 10 मिनट चार्जिंग से 250 मिनट यूज देता है।

    boAt Nirvana Ivy Pro के क्विक स्पेसिफिकेशन्स

    • डुअल ड्राइवर्स: 11mm + 6mm
    • हेड ट्रैकिंग के साथ Dolby Atmos
    • Bluetooth v5.3
    • Hi-Res LDAC ऑडियो; boAt Signature Sound
    • Mimi-पावर्ड Adaptive EQ (boAt Hearables App के जरिए)
    • 52dB Hybrid Adaptive ANC
    • ENx टेक्नोलॉजी के साथ 6 माइक्रोफोन्स
    • 50 घंटे तक टोटल प्लेबैक; ASAP Charge: 15 मिनट = 200 मिनट प्लेबैक
    • 50ms लो-लेटेंसी गेमिंग के लिए BEAST Mode
    • मल्टी-प्वाइंट कनेक्टिविटी
    • इन-ईयर डिटेक्शन
    • गूगल फास्ट पेयर सपोर्ट
    • IPX5 वाटर/स्प्लैश रेसिस्टेंस

    boAt Nirvana Zenith Pro के क्विक स्पेसिफिकेशन्स

    • 12mm डायनामिक ड्राइवर्स
    • सिनेमैटिक स्पैटियलऑडियो
    • Hi-Res LDAC ऑडियो; boAt Signature Sound
    • Mimi-पावर्ड Adaptive EQ (boAt Hearables App के ज़रिए)
    • 50dB Hybrid Adaptive ANC
    • ENx टेक्नोलॉजी के साथ 6 माइक्रोफोन्स
    • 80 घंटे तक टोटल प्लेबैक; ASAP Charge: 10 मिनट = 250 मिनट प्लेबैक
    • 60ms लो-लेटेंसी गेमिंग के लिए BEAST Mode
    • मल्टी-प्वाइंट कनेक्टिविटी
    • इन-ईयर डिटेक्शन
    • मल्टी-प्वाइंट सपोर्ट
    • IPX4 वाटर रेजिस्टेंस

    यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Fold 7 vs Z Fold 6: नए फोल्ड फोन में हुए 5 बड़े बदलाव, जानें पुराने वाले से कितना अलग