Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा होगा Google का फोल्डेबल फोन, लॉन्च से पहले सामने आया डिजाइन

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 10:00 AM (IST)

    Google Pixel 10 सीरीज 20 अगस्त को होने वाले Made by Google इवेंट में लॉन्च होगी। लॉन्च से पहले कंपनी ने अपने नए बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन का टीजर वीडियो शेयर किया है। डिजाइन मौजूदा Pixel 9 Pro Fold जैसा दिखता है जिसमें कैमरा आइलैंड राउंड कॉर्नर्स और Moonstone कलर ऑप्शन नजर आता है। वीडियो में फोन का कैमरा प्लेसमेंट भी दिखाया गया है।

    Hero Image
    Google के नए फोल्डेबल फोन का डिजाइन सामने आया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google Pixel 10 सीरीज 20 अगस्त को Made by Google इवेंट में लॉन्च होने वाली है। लॉन्च में अब लगभग एक हफ्ता बचा है और इस बीच कैलिफोर्निया बेस्ड टेक जायंट ने अपने आने वाले बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन, जिसे Pixel 10 Pro Fold के नाम से जाना जा रहा है, से पर्दा उठा दिया है। Google ने फोन का डिजाइन एक नए वीडियो में टीज किया है और ये मौजूदा Pixel 9 Pro Fold से ज्यादा अलग नहीं दिख रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Pixel 10 Pro Fold टीजर

    Google ने Pixel 10 Pro Fold को 'Open' टाइटल वाले नए वीडियो में टीज किया है, जिसमें फोन के कुछ ग्लैमर शॉट्स दिखाए गए हैं। एक फ्रेम में हमें फोन का साइड व्यू दिखता है, जिसमें एक साफ तौर पर बाहर निकला हुआ कैमरा आइलैंड नजर आता है, जो फोन के बैक पर अलग स्पेस घेरता है, बिल्कुल Pixel 9 Pro Fold जैसा।

    दूसरे शॉट्स में एंटेना बैंड्स दिखते हैं जो Pixel 10 Pro Fold के ऊपर और नीचे हिस्से के चारों तरफ फैले हुए हैं। इसमें राउंड कॉर्नर्स नजर आते हैं। पावर और वॉल्यूम बटन फोन के राइट साइड में दिए गए हैं, जबकि लेफ्ट साइड पूरी तरह खाली है।

    टीजर वीडियो के आखिरी फ्रेम में हमें फोल्डेबल फोन की स्क्रीन दिखती है। पहली नजर में, इसका एस्पेक्ट रेश्यो पिछले साल जैसा ही लगता है। हम अंदर की स्क्रीन पर सेल्फी कैमरे के लिए होल-पंच कटआउट भी देख सकते हैं, जो अब भी सेंटर में नहीं बल्कि राइट साइड में है।

    आखिर में, वॉलपेपर से ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि Pixel 10 Pro Fold का ये मूनस्टोन कलर ऑप्शन हो सकता है, जो टीजर वीडियो में दिखाया गया है। इसके अलावा कोई और डिटेल सामने नहीं आई है।

    खास बात ये है कि ये Google का पहला टीजर नहीं है जो लॉन्च से पहले आया हो। पिछले महीने Alphabet के स्वामित्व वाली कंपनी ने एक टीजर वीडियो शेयर किया था, जिसमें आने वाले Google Pixel 10 Pro का डिजाइन दिखाया गया था और उसका नाम भी कन्फर्म किया गया था।

    इस महीने की शुरुआत में, Google ने Apple पर हल्का तंज भी कसा था, जब उसने Siri में Apple Intelligence अपग्रेड्स के लेट होने को हाइलाइट किया था।

    यह भी पढ़ें: 1 अक्टूबर से UPI में लागू होगा नया नियम, यूजर्स नहीं भेज पाएंगे पैसे मांगने की रिक्वेस्ट; NPCI ने की घोषणा