20 अगस्त को लॉन्च होगा Google का फोल्डेबल स्मार्टफोन, पहले ही सामने आए सभी फीचर्स; यहां जानें
Google 20 अगस्त को होने वाले Made by Google इवेंट में अपनी Pixel 10 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है। इस दौरान कंपनी Pixel 10 Pixel 10 Pro Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold स्मार्टफोन पेश कर सकती है। ऑफिशियल लॉन्च से ठीक पहले Google Pixel 10 Pro Fold के पूरे स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं जिसमें प्रोसेसर फोल्डेबल डिस्प्ले और एडवांस्ड कैमरा डिटेल शामिल हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google 20 अगस्त को होने वाले Made by Google इवेंट में अपनी नेक्स्ट-जनरेशन Pixel सीरीज लॉन्च करने वाला है। कंपनी इस दौरान Google Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। अब ऑफिशियल लॉन्च से ठीक पहले Google Pixel 10 Pro Fold की फुल स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हो गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ये फोन Google Tensor G5 प्रोसेसर और Tensor M2 सिक्योरिटी चिप से लैस होगा। इसमें OLED डिस्प्ले, 1TB तक स्टोरेज और कई दमदार फीचर्स मिल सकते हैं।
Google Pixel 10 Pro Fold के पूरे स्पेसिफिकेशन्स लीक
WinFuture की एक रिपोर्ट के मुताबिक Google Pixel 10 Pro XL ब्रांड का पहला स्मार्टफोन हो सकता है जिसमें IP68 रेटिंग दी जाएगी। दिलचस्प बात ये है कि इसके कंपटीशन वाले स्मार्टफोन जैसे Samsung Galaxy Z Fold 7 और Vivo X Fold 5 पहले से ही IP58 रेटिंग के साथ आते हैं। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि फोन दो कलर ऑप्शन- मूनस्टोन और जेड में उपलब्ध होगा।
रिपोर्ट के मुताबिक ये फोल्डेबल स्मार्टफोन 6.4-इंच OLED कवर डिस्प्ले के साथ आ सकता है जिसका रेजोल्यूशन 1080x2364 पिक्सल होगा। इसमें 408ppi पिक्सल डेंसिटी, 120Hz एडाप्टिव स्क्रीन रिफ्रेश रेट, HDR सपोर्ट और 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिल सकती है।
फोन में 8.0-इंच का मेन OLED डिस्प्ले भी होगा जिसका रेजोल्यूशन 2076x2152 पिक्सल बताया गया है। ये डिस्प्ले 373ppi पिक्सल डेंसिटी, 3,000 निट्स ब्राइटनेस, HDR सपोर्ट और 120Hz एडाप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक इसमें Google Tensor G5 प्रोसेसर और Tensor M2 सिक्योरिटी चिप मिलेगी।
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में रियर पैनल पर ट्रिपल-कैमरा दिया जा सकता है, जिसमें f/1.7 अपर्चर के साथ 48-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 127-डिग्री FoV के साथ 10.5-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 10x ऑप्टिकल जूम के साथ 10.8-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस शामिल होगा। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें f/2.2 अपर्चर के साथ 10-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग @60fps, 240fps तक स्लो मोशन, HDR10+ और कई फीचर्स सपोर्ट करेगा।
Google Pixel 10 Pro Fold में 16GB LPDDR5X RAM दी जा सकती है और ये तीन स्टोरेज ऑप्शन्स—256GB, 512GB और 1TB UFS 4.0 में उपलब्ध हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक ये Android 16 पर चलेगा और कंपनी इसमें 7 साल के Android अपडेट्स, सिक्योरिटी अपडेट्स और फीचर ड्रॉप्स देगी। इसमें जेमिनी नैनो, जेमिनी लाइव, सर्किल टू सर्च, कॉल असिस्ट और कई AI फीचर्स भी शामिल होने की जानकारी मिली है।
फोन में 5,015mAh की बैटरी हो सकती है जिसमें 30W फास्ट चार्जिंग और 15W Qi2 सर्टिफाइड वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा इसमें स्टीरियो स्पीकर्स, तीन माइक्रोफोन और कई एडवांस्ड फीचर्स हो सकते हैं।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें WiFi 7, Bluetooth v6, NFC, GPS, डुअल-सिम सपोर्ट (nano SIM + eSIM) और USB Type-C पोर्ट मिल सकता है। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, बैरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एंबियंट लाइट सेंसर शामिल हो सकते हैं। फोन का साइज फोल्ड होने पर 155.2 × 76.3 × 10.8 mm और अनफोल्ड होने पर 155.2 × 150.4 × 5.2 mm हो सकता है। इसका वजन 258 ग्राम हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।