Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google का नया फोल्डेबल फोन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत- 1.73 लाख; ये फीचर्स हैं खास

    Google ने अपना नया फ्लैगशिप फोल्डेबल स्मार्टफोन Pixel 10 Pro Fold लॉन्च कर दिया है। ये बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन है जिसमें 6.4-इंच का OLED कवर डिस्प्ले और 8-इंच का मेन OLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन को 3nm Tensor G5 चिपसेट और Titan M2 सिक्योरिटी चिप से लैस किया गया है। इसमें 5015mAh बैटरी के साथ वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Wed, 20 Aug 2025 10:30 PM (IST)
    Hero Image
    Google Pixel 10 Pro Fold को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google Pixel 10 Pro Fold को बुधवार को Made by Google इवेंट में लॉन्च किया गया। टेक जायंट का ये लेटेस्ट बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन 6.4-इंच का OLED कवर स्क्रीन और 8-इंच का मेन OLED डिस्प्ले स्पोर्ट करता है। इसमें 3nm Tensor G5 प्रोसेसर और Tensor M2 सिक्योरिटी चिप लगी है। Pixel 10 Pro Fold में 48-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है। फोल्डेबल हैंडसेट 5,015mAh बैटरी पैक करता है जिसमें वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Pixel 10 Pro Fold की भारत में कीमत

    Google 10 Pro Fold की कीमत 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 1,799 डॉलर (लगभग 1,56,600 रुपये) से शुरू होती है । ये 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन में भी उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः 1,919 डॉलर (लगभग 1,67,000 रुपये) और 2,149 डॉलर (लगभग 1,87,000 रुपये) है।

    भारत में, Pixel 10 Pro Fold को एक सिंगल 256GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 1,72,999 रुपये रखी गई है। हैंडसेट को दो कलर ऑप्शन्स में ऑफर किया गया है- मूनस्टोन और जेड।

    Google Pixel 10 Pro Fold के स्पेसिफिकेशन्स

    डुअल सिम (Nano SIM + eSIM) Google Pixel 10 Pro Fold Android 16 पर चलता है। इसमें 6.4-इंच (1,080×2,364 पिक्सल) की OLED कवर स्क्रीन है जिसमें 120Hz एडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 408ppi पिक्सल डेंसिटी, 3,000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस और HDR सपोर्ट है। मेन डिस्प्ले में 8.0-इंच (2,076×2,152 पिक्सल) का OLED पैनल है जिसमें 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट और 373ppi पिक्सल डेंसिटी है।

    बुक-स्टाइल फोल्डेबल हैंडसेट को 3nm Tensor G5 चिपसेट पावर देता है, जो Titan M2 सिक्योरिटी चिप और 16GB LPDDR5X RAM के साथ आता है। ये तीन अलग-अलग स्टोरेज कॉन्फिगरेश्स- 256GB, 512GB और 1TB में उपलब्ध है। Pixel 10 Pro Fold के साथ, Google ने सात साल के Android अपडेट्स का वादा किया है।

    इसमें कई AI-बैक्ड फीचर्स भी हैं। हैंडसेट जेमिनी लाइव, सर्किल टू सर्च और कॉल असिस्ट को सपोर्ट करता है। ये ऑन-डिवाइस Gemini Nano मॉडल भी रन करता है। इसके अलावा, इसमें नए Gemini-पावर्ड Camera Coach फीचर समेत एड मी, फेस अनब्लर, बेस्ट टेक, ऑटो फ्रेम, मैजिक इरेजर, रीइमेजिन, पोर्ट्रेट और कई दूसरे इमेजिंग फीचर्स दिए गए हैं।

    फोटोग्राफी के लिए, Google Pixel 10 Pro Fold में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें f/1.7 अपर्चर के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 127-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू (FoV) के साथ 10.5-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस और 10x ऑप्टिकल जूम के साथ 10.8-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस शामिल है। आपको कवर और मेन दोनों डिस्प्ले पर 10-मेगापिक्सल के एक जैसे सेल्फी कैमरे भी मिलते हैं।

    कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में फोल्डेबल हैंडसेट पर 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 6, NFC, GPS और USB Type-C शामिल हैं। फोन का मेजरमेंट 155.2 × 76.3 × 10.8 mm (फोल्डेड) और 155.2 × 150.4 × 5.2 mm (अनफोल्डेड) है और वजन 258 ग्राम है। Google के मुताबिक, Pixel 10 Pro Fold को धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग मिली है। इसमें 5,015mAh बैटरी है जिसमें 30W वायर्ड और 15W Qi2 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है।

    यह भी पढ़ें: Google Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत और सभी फीचर्स