Google के तीन शानदार 5G फोन्स की सेल शुरू, खरीदने से पहले देखें कीमत और फीचर्स
Google ने अपनी नई Pixel 10 सीरीज लॉन्च की है जिसमें Pixel 10 Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL शामिल हैं। इन तीनों 5G डिवाइस में हार्डवेयर अपग्रेड और सॉफ्टवेयर सपोर्ट है। Pixel 10 Pro में 6.3-इंच और Pro XL में 6.8-इंच का डिस्प्ले है। कैमरे में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। Pixel 10 में ट्रिपल-कैमरा सेटअप है। Pixel 10 Pro की कीमत 109999 रुपये है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल ने हाल ही में अपनी नई Pixel 10 सीरीज लॉन्च की थी जिनकी आज से पहली सेल शुरू हो गई है। कंपनी ने इस लाइनअप में Pixel 10, Pixel 10 Pro और बड़ा Pixel 10 Pro XL पेश किया था। इन तीनों डिवाइस में इस बार कई हार्डवेयर अपग्रेड और लंबे समय तक चलने वाला सॉफ्टवेयर सपोर्ट मिलता है। चलिए जानें तीनों डिवाइस में क्या क्या है खास...
Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL के स्पेसिफिकेशन
पहले इस सीरीज के Pixel 10 Pro और Pro XL की बात करें तो ये नए कलर मूनस्टोन, ओब्सीडियन, पोर्सिलेन और जेड में आते हैं। प्रो मॉडल में 6.3-इंच का LTPO OLED डिस्प्ले देखने को मिलता है, जबकि Pro XL में 6.8-इंच का डिस्प्ले मिलता है। दोनों ही डिवाइस में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। साथ ही डिवाइस में 3,300 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। डिवाइस में गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन भी मिलती है।
कैमरा के मामले में भी फोन काफी शानदार है जहां 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 48-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 48-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिलता है। डिवाइस में टेलीफोटो कैमरा 5x ऑप्टिकल जूम और 100x तक हाइब्रिड जूम दिया गया है। सेल्फी लवर्स के लिए फोन में 42-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इस सीरीज में सबसे बड़ा बदलाव Tensor G5 प्रोसेसर में किया गया है।
जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि ये पिछले Tensor G4 की तुलना में लगभग 34 प्रतिशत फास्ट है। कीमत की बात करें तो 128GB स्टोरेज वाले Pixel 10 Pro की कीमत 1,09,999 रुपये है, जबकि 256GB स्टोरेज वाले Pixel 10 Pro XL की शुरुआती कीमत 1,24,999 रुपये है।
Pixel 10 के स्पेसिफिकेशन
डिजाइन के मामले में तो Pixel 10 लगभग Pixel 9 जैसा ही है, लेकिन रियर कैमरा सेटअप में अपग्रेड किया गया है। ऐसा पहली बार है जब कंपनी सीरीज के बेस पिक्सल डिवाइस में भी टेलीफोटो लेंस जोड़ दिया है। यानी अब नॉन प्रो में भी आपको ट्रिपल-कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 5x ऑप्टिकल जूम वाला 10.8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। जबकि सामने की तरफ 10.5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। भारत में Pixel 10 के 128GB बेस वेरिएंट का प्राइस 79,999 रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।