Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung फोल्ड के लॉन्च से पहले सस्ता मिल रहा Google का फोल्डेबल फोन, ये Deal तो मिस न करें

    गूगल अपने फोल्डेबल फोन Google Pixel 9 Pro Fold पर भारी छूट दे रहा है। फ्लिपकार्ट पर यह फोन 20000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड EMI पर अतिरिक्त 10000 रुपये की छूट मिल रही है। पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 63700 रुपये तक का डिस्काउंट और 5000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Wed, 02 Jul 2025 01:07 PM (IST)
    Hero Image
    Samsung फोल्ड के लॉन्च से पहले सस्ता मिल रहा Google का फोल्डेबल फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग इस महीने अपने नए फोल्ड फोन लॉन्च करने जा रहा है लेकिन इससे पहले ही गूगल अपने फोल्ड फोन को सस्ते में खरीदने का मौका दे रहा है। जी हां, अगर आप भी काफी टाइम से Google Pixel 9 Pro Fold पर नजर बनाए हुए हैं, तो अब इसे खरीदने का शानदार मौका हो सकता है। Flipkart इस हाई-एंड फोल्डेबल डिवाइस पर सीधे 30 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रहा है। इस ऑफर के साथ यह एक शानदार डील बन जाती है। हालांकि आपको बता दें कि यह डील एक लिमिटेड टाइम ऑफर है। चलिए इसके बारे में जानते हैं...  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Pixel 9 Pro Fold का डिस्काउंट ऑफर

    गूगल के इस शानदार फोल्ड फोन को 1,72,999 रुपये में पेश किया गया था। हालांकि अभी यह डिवाइस 20,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट पर मिल रहा है, जिसके बाद इसका प्राइस सिर्फ 1,52,999 रुपये रह गया है। इतना ही नहीं फोन पर जबरदस्त बैंक ऑफर भी मिल रहा है जहां से आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ऑप्शन के साथ 10 हजार रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट ले सकते हैं।

    इसके अलावा अगर आप और भी ज्यादा डिस्काउंट लेना चाहते हैं तो अपने पुराने डिवाइस को भी एक्सचेंज कर सकते हैं। कंपनी डिवाइस पर 63,700 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और 5000 का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है जिससे यह डील और भी शानदार बन जाती है, लेकिन ध्यान दें कि एक्सचेंज डिस्काउंट पूरी तरह से आपके पुराने फोन की कंडीशन पर डिपेंड करता है।

    क्यों इतना खास है Google Pixel 9 Pro Fold?

    गूगल के इस फोल्ड डिवाइस में आपको 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है और इसकी पीक ब्राइटनेस 2700 निट्स तक है। जबकि फोन की इनर डिस्प्ले 8 इंच की है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2700 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें Tensor G4 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

    कैमरा की बात करें तो डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें OIS के साथ 48MP का प्राइमरी, 10.5MP का अल्ट्रा वाइड और 10.8MP का टेलीफोटो  कैमरा मिलता है। इसके साथ ही आउटर और इनर दोनों डिस्प्ले पर खास 10MP का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है। डिवाइस में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4650mAh की बड़ी बैटरी भी मिल रही है।  

    यह भी पढ़ें: अब फोन नहीं, पॉकेट में टैबलेट! Samsung के ट्राई-फोल्ड ने मार्केट में मचाई हलचल, कीमत भी आई सामने