Google Translate हुआ स्मार्ट, अब आपको नई लैंग्वेज सीखने में करेगा मदद
Google Translate अब AI से और स्मार्ट हो रहा है। कंपनी ने इसमें दो नए फीचर्स जोड़ दिए हैं। पहला है Live Translate जिससे अलग-अलग भाषा बोलने वाले लोग एक-दूसरे से आसानी से बात कर पाएंगे। दूसरा है प्रैक्टिस फीचर जो यूजर्स को नई भाषा सीखने और प्रैक्टिस करने में मदद करेगा। ये अपडेट इंडिया मैक्सिको और US में Android और iOS पर रोलआउट हो रहा है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google Translate को अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अपग्रेड मिल रहा है जिसमें दो नए यूटिलिटी फीचर्स जोड़े गए हैं। अब तक माउंटेन व्यू-बेस्ड टेक कंपनी का ये ऐप यूजर्स को कॉपी-पेस्ट या टाइप टाइप करने और बड़ी संख्या में भाषाओं में तुरंत ट्रांसलेशन करने देता था। अब कंपनी अपने Gemini AI मॉडल्स का इस्तेमाल करके दो नए फीचर्स जोड़ रही है- एक लाइव ट्रांसलेट फीचर जो अलग-अलग भाषाएं बोलने वाले दो लोगों को बातचीत करने देगा और दूसरा प्रैक्टिस लैंग्वेज फीचर जो यूजर्स को नई भाषा सीखने देगा, बिलकुल Duolingo जैसे ऐप्स की तरह।
Google Translate को मिल रहे हैं दो नए AI फीचर्स
एक ब्लॉग पोस्ट में, टेक कंपनी ने Google Translate ऐप में आने वाले दो नए फीचर्स डिटेल किए, जो Android और iOS दोनों पर इंडिया, मैक्सिको और US में मिलेंगे। पहला फीचर है Live Translate वाला है जो यूजर्स को अलग नेटिव लैंग्वेज में बोलने वाले लोगों से बातचीत करने देगा।
Translate ऐप खोलने के बाद, यूजर्स को अब इंटरफेस के बॉटम लेफ्ट साइड में 'Live translate' लेबल वाला नया आइकन दिखेगा। इस पर टैप करने से एक नया पेज खुलेगा जहां यूजर्स दो भाषाएं सेट कर सकते हैं। फिर, वे माइक्रोफोन ऑन कर सकते हैं और ऐप बोली गई बातों को नेटिव लैंग्वेज और ट्रांसलेटेड लैंग्वेज में प्रोसेस और ट्रांस्क्राइब करना शुरू कर देगा।
इंटरफेस के टॉप पर एक मैसेज बबल आइकन है, जिस पर टैप करने से दो डायरेक्शन लेआउट ओपन होता है। ये तब मददगार है जब दो लोग आमने-सामने बैठे हों और फिर भी सही कन्वर्सेशन के लिए ट्रांसलेशन देखना चाहें। Google का कहना है कि ये फीचर कन्वर्सेशनल पॉज, एक्सेंट्स और इंटोनेशन को पहचानने के लिए AI का इस्तेमाल करता है।
दूसरा फीचर ट्रांसलेट ऐप को एक सिंपल ट्रांसलेशन टूल से लैंग्वेज कोच में बदल देता है। Google ने ऐप में एक नया 'प्रैक्टिस' ऑप्शन जोड़ा है जो यूजर्स को लिस्निंग और स्पीकिंग प्रैक्टिस सेशन क्रिएट करने देता है। पोस्ट में कहा गया कि, ये सेशन्स इस हिसाब से कस्टमाइज किए जा सकते हैं कि यूजर बिगिनर है या एडवांस्ड स्पीकर। पोस्ट में कहा गया कि, 'ये इंटरैक्टिव प्रैक्टिस तत्काल जनरेट होते हैं होते हैं और आपके स्किल लेवल के हिसाब से स्मार्टली एडैप्ट हो जाते हैं।
Duolingo की तरह, प्रैक्टिस फीचर यूजर्स को नई भाषा सीखने का मौका देता है। इसके लिए वे किसी बातचीत को सुनकर सुने हुए शब्दों पर टैप कर सकते हैं, या उपलब्ध हिंट्स की मदद से बोलने का अभ्यास कर सकते हैं। Google का कहना है कि ये सेशन्स लर्निंग प्रैक्टिस के साथ मिलकर और लैंग्वेज एक्विजिशन की नई स्टडीज के आधार पर बनाए गए हैं।
अभी ये फीचर बीटा वर्जन में उपलब्ध है। शुरुआती वर्जन इंग्लिश बोलने वालों को स्पेनिश और फ्रंच प्रैक्टिस करने देगा और स्पेनिश, फ्रेंच और पुर्तगाली बोलने वाले इंग्लिशन प्रैक्टिस करने देगा।
यह भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड से कैसे करें UPI पेमेंट? यहां जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।