Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने आधार कार्ड में ऐसे बदलें मोबाइल नंबर, यहां जानें हर एक स्टेप

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 01:41 PM (IST)

    आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलना को हमेशा अपडेटेड रखना बेहद जरूरी होता है। क्योंकि OTP वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर का ही इस्तेमाल होता है। UIDAI की वेबसाइट से आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करके नजदीकी आधार सेवा केंद्र में जाकर नंबर अपडेट करवा सकते हैं। इसमें 50 रुपये फीस लगती है और अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) भी मिलता है जिससे आप स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।

    Hero Image
    आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने का तरीका यहां जानें।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आधार एक 12-अंकों की संख्या है जो प्रत्येक व्यक्ति को यूनिक आइडेंटिफिकेशन ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) द्वारा जारी की जाती है। ये एक जरूरी दस्तावेज है जिसे सरकारी लाभ और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कई संस्थानों द्वारा अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा, ये सभी सेवाओं जैसे बैंकिंग, एडमिशन, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और अलग-अलग फॉर्म्स के लिए आइडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ के तौर पर भी काम करता है। इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए, आधार में दर्ज सभी जानकारियों को अपडेट रखना जरूरी है ताकि किसी भी प्रकार की गलती से बचा जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब भी आप किसी पोर्टल पर अपना आधार नंबर डालते हैं, तो आपकी पहचान की पुष्टि के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) भेजा जाता है। हालांकि, ये काफी परेशानी वाला हो सकता है अगर आपने नया नंबर ले लिया हो और वो UIDAI डेटाबेस में अपडेट न हो। ऐसी संभावनाओं से बचने के लिए नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे UIDAI डेटाबेस में अपना मोबाइल नंबर अपडेट रखें।

    तो, हम यहां आपको आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका बताने जा रहे हैं। ध्यान दें कि ये प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी नहीं की जा सकती। इसके लिए आपको आधार सेवा केंद्र जाना होगा ताकि UIDAI डेटाबेस में नंबर बदला जा सके।

    आधार अपडेट के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैसे बुक करें:

    • यहां दिए गए लिंक के जरिए UIDAI वेबसाइट पर जाएं और अपनी पसंद की भाषा चुनें।
    • My Aadhaar > Get Aadhaar > Book an Appointment सेलेक्ट करें।
    • ड्रॉपडाउन लिस्ट से अपना शहर/स्थान चुनें और Proceed to book Appointment पर क्लिक करें।
    • अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें, वेरिफिकेशन के लिए कैप्चा भरें और Generate OTP सेलेक्ट करें।
    • प्राप्त हुए OTP को डालें और Verify OTP पर क्लिक करें।

    अब, Resident Type चुनें और नीचे दी गई जानकारी भरें:

    • आधार नंबर
    • आधार पर दर्ज नाम
    • जन्म तिथि
    • एप्लिकेशन वेरिफिकेशन टाइप
    • राज्य
    • शहर
    • आधार सेवा केंद्र

    एक बार सब कुछ भर लेने के बाद, उन डिटेल्स को चुनें जिन्हें अपडेट करना है। जैसे अगर आप मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हैं तो New Mobile No ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

    • Next पर टैप करें और अपॉइंटमेंट की तारीख और समय चुनें। फिर Next पर क्लिक करें।
    • अब अपॉइंटमेंट की डिटेल्स को वेरिफाई करें और Submit पर क्लिक करें।
    • अब तय की गई तारीख और समय पर अपॉइंटमेंट कन्फर्मेशन के साथ आधार सेवा केंद्र जाएं और अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवाएं।

    हालांकि, ध्यान दें कि अपडेट प्रक्रिया के लिए आपको ₹50 की फीस देनी होगी। प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप मिलेगी जिसमें URN (अपडेट रिक्वेस्ट नंबर) होगा, जिससे आप अपने अपडेट स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: 8000mAh की बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ ये नया फोन, गेमिंग के लिए है खास