Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 17 की लॉन्चिंग से पहले सस्ता हुआ iPhone 15, देखें अमेजन-फ्लिपकार्ट में कितने का बिक रहा है?

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 09:30 AM (IST)

    Apple ने iPhone 17 के लॉन्च से पहले iPhone 15 की कीमत में कटौती की है। iPhone 15 को अब फ्लिपकार्ट पर 64900 रुपये और अमेज़न पर 59900 रुपये में खरीदा जा सकता है। अमेज़न पर बैंक डिस्काउंट भी उपलब्ध है जिससे यह और भी सस्ता हो जाता है। इस फोन में 6.1-इंच का XDR OLED डिस्प्ले और Apple A16 Bionic चिपसेट है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप भी है।

    Hero Image
    iPhone 17 की लॉन्चिंग से पहले सस्ता हुआ iPhone 15

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iPhone 17 के लॉन्च से पहले Apple ने iPhone 15 की कीमत में कटौती की है। कंपनी पिछले कई सालों से नए मॉडल की लॉन्चिंग के साथ पुराने डिवाइस की कीमत कम करती है। ऐसे में iPhone 15 खरीदने की प्लानिंग करने वालों के लिए ये बेस्ट टाइम है। यहां हम आपको iPhone 15 की नई कीमत और मिलने वाली डील के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 15: कम हुई कीमत

    iPhone 15 को कंपनी ने 2023 में 79,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। पिछले साल कंपनी ने इसकी कीमत में 10,000 रुपये की कटौती की थी, जिसके बाद इस मॉडल को 69,900 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। अब कंपनी आईफोन 17 के लॉन्च से ठीक पहले 5000 रुपये की कटौती की है। इसके बाद iPhone 15 को फ्लिपकार्ट से 64,900 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।

    Amazon पर यह मॉडल लॉन्च कीमत से 20 हजार रुपये कम कीमत में खरीदा जा सकता है। iPhone 15 को अमेजन पर 59,900 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर 1,797 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। इस ऑफर के साथ इसे 58,103 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    iPhone 15 के फीचर्स

    iPhone 15 स्मार्टफोन में 6.1-इंच का XDR OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजोल्यूशन 1179 x 2556 पिक्सल है। इस फोन की स्क्रीन Dolby Vision और HDR10 सपोर्ट करती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2000 तक निट्स है। इस फोन में Apple A16 Bionic चिपसेट मिलता है, जो 6GB की रैम के साथ फोन को दमदार परफॉर्मेंस के लिए रेडी रखता है। इस फोन में 3349mAh की बैटरी दी गई है, जो वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।

    फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर के साथ 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इस मॉडल में 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- ...तो क्या Apple इस साल नहीं लॉन्च करेगा ये 5 डिवाइस? सामने आई लिस्ट