Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon Vs Flipkart: कहां सस्ते में मिल रहा है iPhone 15? फटाफट जानें

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 07:00 PM (IST)

    क्या आप iPhone 15 को सस्ते में खरीदने की सोच रहे हैं? यह फोन अमेजन और फ्लिपकार्ट पर लगभग 60 हजार रुपये में उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट पर बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 3000 रुपये की छूट मिल रही है। वहीं अमेजन पर यह फोन 59300 रुपये में मिल रहा है। iPhone 15 में डायनामिक आइलैंड टाइप C चार्जिंग पोर्ट और दमदार प्रोसेसर है।

    Hero Image
    कहां सस्ते में मिल रहा है iPhone 15

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी इन दिनों सस्ते में आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं? अगर हां, तो iPhone 15 एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है जो अभी लगभग 60 हजार रुपये में दो बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मिल रहा है। जी हां, आप iPhone 15 को अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों जगह से अभी सस्ते में खरीद सकते हैं। बता दें कि यह फोन न सिर्फ सस्ते में डायनामिक आइलैंड ऑफर कर रहा है बल्कि इसमें आपको टाइप C चार्जिंग पोर्ट के साथ दमदार प्रोसेसर भी मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 में भी यह फोन कई नए फ्लैगशिप डिवाइस को टक्कर दे सकता है। ऐसे में अगर आप भी इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले इस बारे में जरूर जान लें कि आखिर किस प्लेटफॉर्म पर ये ज्यादा कम कीमत पर मिल रहा है। चलिए इसके बारे में जानें...

    Amazon Vs Flipkart: कहां मिल रहा iPhone 15 सस्ते में

    सबसे पहले बात करें फ्लिपकार्ट की तो यहां ये डिवाइस बिना किसी ऑफर के 63,249 रुपये में लिस्टेड है जबकि सभी बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ कंपनी 3000 रुपये की छूट दे रही है जिससे इस डिवाइस की कीमत लगभग 60 हजार रुपये के आसपास पहुंच जाती है। वहीं,  Flipkart Axis Bank Credit Card Non EMI ऑप्शन के साथ भी 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

    दूसरी तरफ अमेजन भी इस फोन पर बड़ा डिस्काउंट ऑफर दे रहा है जिसके बाद आप इसे सिर्फ 59,300 रुपये में खरीद सकते हैं। बता दें कि फोन को लगभग 80 हजार में लॉन्च किया गया था लेकिन आईफोन 16 आने के बाद इसकी कीमत 10 हजार रुपये कम हो गई। अब तो यह फोन काफी सस्ते में मिल रहा है। Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड के साथ आप फोन पर 1779 रुपये तक बचा सकते हैं। ऑफर के बाद फोन की कीमत और ज्यादा कम हो जाती है। ओवरऑल देखें तो अमेजन फोन को ज्यादा सस्ते में खरीदने का मौका दे रहा है।

    iPhone 15 के स्पेसिफिकेशन

    एप्पल ने 2023 में iPhone 15 को लॉन्च किया था। फोन में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 60hz है और इसकी पीक ब्राइटनेस 2,000 निट्स तक जा सकती है। डिवाइस में A16 बायोनिक चिपसेट देखने को मिल रहा है और 512GB तक के स्टोरेज ऑप्शन मिल जाते हैं। इसके अलावा डिवाइस में 26 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिल सकता है।

    कैमरा के मामले में भी फोन काफी जबरदस्त है। iPhone 15 में 48MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है जिसके साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस में 12 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यही नहीं इस डिवाइस में आपको IP68 रेटिंग और 15W तक का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है।

    यह भी पढ़ें: iOS 26 अपने iPhone में कैसे करें इनस्टॉल? यहां जानिए सबसे आसान तरीका