सबसे महंगे iPhone 16 Pro Max पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट ऑफर, जानिए कैसे पाएं!
विजय सेल्स पर Apple Days सेल में iPhone 16 Pro Max पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिवाइस को 18700 रुपये तक की छूट पर खरीदा जा सकता है। यह एप्पल का सबसे हाई एंड डिवाइस है जिसमें प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी शानदार डिस्प्ले और दमदार परफॉर्मेंस मिलती है। HDFC बैंक कार्ड पर अतिरिक्त छूट और EMI विकल्प भी उपलब्ध हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी सबसे महंगा iPhone 16 Pro Max खरीदने की सोच रहे हैं? तो आपके लिए गुड न्यूज है। इन दिनों विजय सेल्स पर Apple Days सेल चल रही है जिसमें iPhone 16 Pro Max पर बड़ा डिस्काउंट ऑफर देखने को मिल रहा है। ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म से अभी आप इस डिवाइस को 18,700 रुपये से ज्यादा के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं।
बता दें कि एप्पल ने पिछले साल हैंडसेट को भारत में 1,44,900 रुपये की कीमत पर पेश किया गया था। जो एप्पल का सबसे हाई एंड डिवाइस है, जिसमें प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी, शानदार डिस्प्ले, दमदार परफॉर्मेंस और टॉप-लेवल कैमरे मिलते हैं। इतना ही नहीं इस डिवाइस में एप्पल इंटेलिजेंस का सपोर्ट भी मिल रहा है। चलिए इस जबरदस्त डील पर एक नजर डालते हैं।
iPhone 16 Pro Max पर डिस्काउंट ऑफर
एप्पल iPhone 16 Pro Max अभी विजय सेल्स की वेबसाइट पर सिर्फ 1,30,650 रुपये में बिक रहा है। जिसका मतलब है कि रिटेलर डिवाइस पर 14,250 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। इसके अलावा आप इस हाई एंड डिवाइस पर HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर 4,500 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट या ICICI और एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन के जरिए 3,000 रुपये तक की छूट ले सकते हैं। इसके अलावा फोन पर 24 महीने के लिए 6,250 रुपये पर मंथ पर शुरू होने वाली EMI का ऑप्शन भी मिल रहा है।
iPhone 16 Pro Max के खास फीचर्स
अगर आप बड़ी स्क्रीन पसंद करते हैं तो आपको iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच का LTPO सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले मिल जाता है जिसका रिजाल्यूशन 2868 x 1320 पिक्सल है। रेगुलर आईफोन मॉडल के मुकाबले यह डिवाइस 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। यह प्रीमियम फ्लैगशिप हैंडसेट एप्पल की A18 Pro चिप ऑफर करता है, जिसमें 8GB RAM और 1TB तक स्टोरेज मिल रही है। इसके अलावा फोन में एप्पल इंटेलिजेंस भी देखने को मिल रहा है।
iPhone 16 Pro Max के कैमरा स्पेक्स
कैमरा की बात करें तो iPhone 16 Pro Max में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा देखने को मिल रहा है, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा जिसके साथ 5x ऑप्टिकल जूम वाला 12MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो और 48MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिल जाता है। डिवाइस में 4,685mAh की बड़ी बैटरी भी मिल जाती है जो 25W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग ऑफर करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।