iPhone 17 लॉन्च के बाद Apple ने इन iPhone मॉडल्स को किया डिस्कंटीन्यू, देखें लिस्ट
Apple ने iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने के बाद iPhone 16 Pro iPhone 16 Pro Max iPhone 15 और iPhone 15 Plus मॉडल्स को डिस्कंटीन्यू कर दिया है। नए मॉडल्स की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है। iPhone 16 की कीमत में ₹10000 की कटौती की गई है जिसके बाद 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत ₹69900 हो गई है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iPhone 17 सीरीज आ गई है। मंगलवार को आयोजित Apple के मेगा इवेंट में कंपनी ने फ्लैगशिप iPhone सीरीज के साथ-साथ कई अन्य Apple प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए हैं। हालांकि, इस लॉन्च इवेंट में नए स्लिम iPhone ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, जिसमें एल्युमिनियम बॉडी डिजाइन है और A19 Pro चिपसेट की ताकत मिल रही है। iPhone 17 सीरीज में इस बार भी कंपनी ने iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max लॉन्च किया है। हालांकि, नई सीरीज के आने के साथ ही कंपनी ने अपनी वेबसाइट से पुराने iPhone मॉडल्स को हटा दिया है, यानी अब इन iPhones को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं...
एप्पल ने कौन-से iPhone किए डिस्कंटीन्यू?
हर साल ऐसा देखा जाता है कि नए iPhone मॉडल्स के आने के बाद कुछ पुराने iPhone मॉडल्स को बंद कर दिया जाता है ताकि नए डिवाइस की बिक्री पर इसका असर न पड़े। iPhone 17 सीरीज के आने के बाद Apple ने iPhone 16 Pro और iPhone 15 सीरीज के मॉडल्स को डिस्कंटीन्यू कर दिया है। आपको बता दें कि बंद किए गए मॉडल्स में iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max, iPhone 15 और iPhone 15 Plus शामिल है।
iPhone 16 की जगह अब Apple ने iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और Pro Max मॉडल्स को पेश किया है। हालांकि पुराने मॉडल्स अभी भी कुछ ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर उपलब्ध हैं, लेकिन Apple ने इन्हें अपनी वेबसाइट से हटा दिया है। जबकि आप अभी भी पिछले साल के iPhone 16 सीरीज के iPhone 16, iPhone 16 Plus और iPhone 16e को Apple की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
डिस्कंटीन्यू किए गए आईफोन्स की लिस्ट
- iPhone 16 Pro
- iPhone 16 Pro Max
- iPhone 15
- iPhone 15 Plus
इन iPhones की घटाई कीमत
नई iPhone 17 सीरीज के आने के बाद कंपनी ने iPhone 16 की कीमत में ₹10000 की कटौती कर दी है, जिसके चलते iPhone 16 के 128 GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत अब ₹69,900 हो गई है, जबकि कंपनी ने फोन को ₹79,900 की कीमत में लॉन्च किया था।
कंपनी ने डिवाइस के अन्य स्टोरेज वेरिएंट को भी डिस्कंटीन्यू कर दिया है, जबकि प्लस वेरिएंट के अब केवल दो स्टोरेज वेरिएंट ही वेबसाइट पर दिखाई दे रहे हैं, जिनकी कीमत में भी ₹10000 की कटौती कर दी गई है। iPhone 16 Plus की कीमत अब क्रमशः 79,990 रुपये और 89,990 रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।