Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 17 Pro में हट सकता है 128GB स्टोरेज ऑप्शन, बेस वेरिएंट की कीमत भी हो सकती है ज्यादा

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 10:00 AM (IST)

    iPhone 17 Pro सितंबर में इंडिया सहित कई मार्केट्स में लॉन्च हो सकता है। एक नई लीक के मुताबिक इसमें 128GB स्टोरेज ऑप्शन नहीं होगा और बेस मॉडल 256GB से शुरू होगा। इसके साथ ही प्राइस में भी बढ़ोतरी हो सकती है। फोन में A19 Pro चिपसेट 12GB RAM और नया कैमरा सिस्टम मिल सकता है। iPhone 17 सीरीज 9 सितंबर को लॉन्च हो सकती है।

    Hero Image
    iPhone 17 Pro में 128GB स्टोरेज वेरिएंट हट सकता है। Photo- iPhone 16 Pro.

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iPhone 17 Pro के लॉन्च के लिए सितंबर में कई मार्केट्स में तैयारी चल रही है, जिसमें इंडिया भी शामिल है। ये iPhone 17, iPhone 17 Air और iPhone 17 Pro Max मॉडल्स के साथ लॉन्च हो सकता है। कई लीक और रिपोर्ट्स में नए हैंडसेट के मेन फीचर्स की जानकारी मिली है। एक नई लीक के मुताबिक, iPhone 17 Pro मॉडल अपने प्रीवियस वर्जन से ज्यादा स्टोरेज के ऑप्शन के साथ आ सकता है। साथ ही, Apple इस बार इसके बेस प्राइस को भी बढ़ा सकता है। आपको बता दें कि अभी iPhone 16 Pro, 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन्स में आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 17 Pro के 128GB वर्जन के बंद होने की संभावना है

    टिपस्टर Setsuna Digital के Weibo पोस्ट के मुताबिक, iPhone 17 Pro की शुरुआत 256GB स्टोरेज से हो सकती है। इसके अलावा कहा गया है कि इसका बेस प्राइस अपने पिछले मॉडल से करीब $50 (लगभग 4,400 रुपये) ज्यादा होगा। इससे लगता है कि Apple 128GB स्टोरेज ऑप्शन को छोड़ सकता है, जो बेस प्राइस बढ़ाने को सही ठहराता है।

    फिलहाल iPhone 16 Pro 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। भारत में 128GB मॉडल की कीमत 1,19,900 रुपये से शुरू होती है, जबकि 256GB और 512GB वेरिएंट 1,29,900 रुपये और 1,49,900 रुपये में मिलते हैं। टॉप मॉडल 1TB iPhone 16 Pro की कीमत 1,69,900 रुपये है।

    iPhone 17 Pro में A19 Pro चिपसेट, 12GB RAM हो सकती है। इसमें नया वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम और नई स्क्रैच-रेजिस्टेंट और एंटी-रिफ्लेक्टिव डिस्प्ले कोटिंग भी हो सकती है। कैमरे की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है, जो 8x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करेगा।

    हाल ही में iPhone 17 Pro का टेस्ट डेवलपमेंट यूनिट ऑनलाइन लीक हुआ है। इसके साथ ही हैंडसेट की बैटरी प्रोटोटाइप भी सामने आई है। पूरी iPhone 17 सीरीज 9 सितंबर को लॉन्च होने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें: क्या माउस और कीबोर्ड होने वाले हैं गायब? Microsoft के नए ऑपरेटिंग सिस्टम से बदल सकता है PC यूज करने का तरीका

    comedy show banner
    comedy show banner