Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone Fold और iPhone 18 Pro लाइनअप में मिलेगा लेटेस्ट A20 Pro चिप, कब होंगे लॉन्च?

    Updated: Fri, 16 Jan 2026 03:02 PM (IST)

    एपल 2026 में अपने नए आईफोन लाइनअप के साथ पहला फोल्डेबल डिवाइस, iPhone Fold, लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सितंबर 2026 में iPhone 1 ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    कब लॉन्च होगा iPhone 18 pro? (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल इन दिनों अपने अपकमिंग आईफोन लाइनअप के लॉन्च की तैयारी कर रहा है। एपल को लेकर खबर है कि नेक्स्ट जेन आईफोन मॉडल के साथ कंपनी अपना पहला फोल्डेबल डिवाइस भी लॉन्च कर सकता है। इसके साथ ही रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सितंबर 2026 में कंपनी iPhone Fold के साथ iPhone 18 Pro लाइनअप को लॉन्च करेगी। इसके साथ ही स्टैंडर्ड iPhone 18 के लॉन्च को थोड़ा आगे खिसकाया जा सकता है। सितंबर में फोल्डेबल आईफोन के साथ इस साल कंपनी सिर्फ iPhone 18 Pro, और iPhone 18 Pro Max लॉन्च करेगी।

    iPhone 18 Pro, Pro Max और iPhone Fold की संभावित खूबियां

    एपल के अपकमिंग प्रोडक्ट पर खास नजर रखने वाली प्रतिष्ठित वेबसाइट 9to5Mac के मुताबिक, iPhone 18 Pro में 6.3-इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके साथ ही iPhone 18 Pro Max में 6.9-इंच की स्क्रीन मिलेगी। दूसरी ओर, iPhone Fold में 7.8-इंच फोल्डेबल डिस्प्ले और 5.3-इंच का कवर डिस्प्ले मिलेगा। 
     
    इसके साथ ही दावा किया जा रहा है कि ये तीनों डिवाइस Apple A20 Pro चिपसेट के साथ मार्केट में लॉन्च किए जाएंगे। ये प्रोसेसर 2nm प्रोसेस पर आधारित होंगे, जो नए वेफर-लेवल मल्टी-चिप मॉड्यूल (WMCM) पर बने हैं। iPhone 18 Pro सीरीज और iPhone Fold के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें Apple का इन-होम C2 मॉडेम मिलेगा। 

    iPhone 18 Pro, iPhone 18 Pro Max, और iPhone Fold तीनों ही डिवाइस में 12GB की LPDDR5x RAM मिलेगी। इसके साथ ही iPhone 18 Pro सीरीज में 18 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलेगा, जिसमें 6P लेंस हो सकता है। iPhone Fold में भी यही सेल्फी कैमरा मिलेगा, जो कवर डिस्प्ले पर दिया जाएगा। 

    रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो iPhone 18 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा, जिसके साथ 48 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा और 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा कैमरा हो सकता है। दूसरी ओर, iPhone Fold में 48-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। यानी फोल्डेबल आईफोन में पेरिस्कोप सेंसर नहीं मिलेगा।

    iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max स्मार्टफोन में एल्यूमिनियम फ्रेम और फोल्डेबल में टाइटेनियम और एल्यूमिनियम फ्रेम दिया जा सकता है। आईफोन 18 प्रो सीरीज में फेस आईडी और फोल्डेबल आईफोन में टच आईडी दी जा सकती है।