महंगे iPhone जैसे डिजाइन वाला फोन हुआ 6,399 रुपये में लॉन्च, मिलेगी मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी
itel ने भारत में itel A90 Limited Edition लॉन्च कर दिया है। ये फोन MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी और IP54 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के साथ आता है। इसमें 6.6-इंच LCD डिस्प्ले Unisoc T7100 चिपसेट 13MP कैमरा और 5000mAh बैटरी दी गई है। इसकी कीमत 6399 रुपये से शुरू होती है। itel A90 Aivana 2.0 सपोर्ट करता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। itel A90 Limited Edition बुधवार को भारत में लॉन्च किया गया। इस नए वेरिएंट को मिलिट्री ग्रेड MIL-STD-810H ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन मिला है। इसमें डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग है। itel A90 Limited Edition को डस्ट, वाटर और ड्रॉप से प्रोटेक्शन देने का दावा किया गया है। फोन के बाकी फीचर्स स्टैंडर्ड वेरिएंट जैसे ही हैं, जिसे मई में लॉन्च किया गया था। इसमें Unisoc T7100 चिपसेट, 13-मेगापिक्सल मेन कैमरा और 5,000mAh बैटरी दी गई है। फोन में 6.6-इंच LCD स्क्रीन है, जिसमें ‘Dynamic Bar’ फीचर मिलता है। इसके डिजाइन की बात करें तो बैक पैनल दिखने में कथित iPhone 17 Pro Max जैसा है। लीक रेंडर्स में ऐसा Apple के अपकमिंग फोन के लिए ऐसा ही डिजाइन दिखा था।
itel A90 Limited Edition की कीमत और उपलब्धता
भारत में itel A90 Limited Edition की कीमत 3GB + 64GB वेरिएंट के लिए 6,399 रुपये रखी गई है। जबकि, 4GB + 64GB मॉडल की कीमत 6,899 रुपये है। ये स्मार्टफोन ऑरोरा ब्लू, स्पेस टाइटेनियम और स्टारलिट ब्लैक कलर ऑप्शन में देशभर के चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। गौर करने वाली बात है कि स्टैंडर्ड itel A90 मॉडल के 4GB + 64GB और 4GB +1 28GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 6,499 रुपये और 6,999 रुपये है।
itel A90 Limited Edition के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
itel A90 Limited Edition में 6.6-इंच HD+ IPS LCD स्क्रीन दी गई है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और Dynamic Bar फीचर के साथ आती है। ये फोन ऑक्टा-कोर Unisoc T7100 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसमें 4GB तक RAM और 64GB तक स्टोरेज मिलती है। फोन Android 14 Go Edition-बेस्ड Itel OS 14 पर चलता है।
itel A90 Aivana 2.0 सपोर्ट करता है, जो एक स्मार्ट AI असिस्टेंट है। ये डॉक्युमेंट्स ट्रांसलेट करने, गैलरी से इमेज इंटरप्रेट करने, WhatsApp वॉयस और वीडियो कॉल शुरू करने और एडवांस्ड मैथ प्रॉब्लम सॉल्व करने जैसे काम कर सकता है। फोन में DTS ऑडियो टेक्नोलॉजी भी दी गई है जिससे साउंड क्वालिटी बेहतर मिलती है।
itel A90 Limited Edition को मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD-810H ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन मिला है। इसमें IP54 रेटिंग भी है जो डस्ट और वाटर से प्रोटेक्शन देती है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक में 13-मेगापिक्सल मेन सेंसर और फ्रंट में 8-मेगापिक्सल सेंसर मिलता है। फोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है जो 15W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।