Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों से गंदी बातें कर रहा मेटा का AI चैटबॉट्स? रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

    हाल ही में सामने आई अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मेटा का AI चैटबॉट यूजर्स के साथ अश्लील बातचीत कर रहा है। रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि कुछ बॉट्स ने बातचीत की शुरुआत के कुछ ही टाइम में डायरेक्शन बदल ली और अश्लील और गलत टॉपिक्स पर बातचीत करना शुरू कर दिया। चलिए इसके बारे में जानें

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Wed, 30 Apr 2025 05:00 PM (IST)
    Hero Image
    बच्चों से गंदी बातें कर रहा मेटा का AI चैटबॉट्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ वक्त से AI चैटबॉट काफी ज्यादा चर्चा में हैं। इनसे आप अपने हर सवाल का जवाब ले सकते हैं। गूगल, मेटा समेत कई बड़ी टेक दिग्गज कंपनियों ने हाल ही में अपने AI चैटबॉट पेश किए हैं जो वक्त के साथ-साथ काफी ज्यादा एडवांस भी हो गए हैं। इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की दिग्गज कंपनी मेटा फिर एक बार विवादों में फंसती दिख रही है। जी हां, एक हालिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मेटा का AI चैटबॉट्स यूजर्स के साथ गंदी और अश्लील बातें कर रहा है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AI चैटबॉट बच्चों से भी कर रहा गंदी बातें

    दरअसल, हाल ही में अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इन चैटबॉट्स को मशहूर हस्तियों की आवाज में तैयार किया गया है, लेकिन यह टेक्नोलॉजी यूजर्स के साथ अश्लील बातचीत का जरिया बन रही है। यही नहीं रिपोर्ट में बताया गया है कि सेलिना गोमेज, क्रिस्टन बेल और ड्वेन जॉनसन जैसे सेलेब्रिटीज की आवाज में तैयार किए गए चैटबॉट्स कुछ मामलों में तो बच्चों से भी गंदी बातें कर रहे हैं।

    अश्लील और गलत टॉपिक्स पर बात करने लगा चैटबॉट

    रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि कुछ बॉट्स ने बातचीत की शुरुआत के कुछ ही टाइम में डायरेक्शन बदल ली और अश्लील और गलत टॉपिक्स पर बातचीत करना शुरू कर दिया। यहां तक कि जब यूजर ने AI चैटबॉट से कहा कि मैं नाबालिग हूं, तब भी चैटबॉट्स ने गंदी बातें करना जारी रखा।

    मेटा ने इस पर क्या कहा?

    वहीं, एक केस में तो ऐसा भी देखने को मिला कि जॉन सीना की वॉयस वाला चैटबॉट 17 साल के बच्चे के साथ गंदे सीन में उलझता देखा गया। कुछ बॉट्स ने तो इललीगल एक्टिविटीज को भी रोल प्ले करने के लिए कहा जो काफी ज्यादा खतरनाक है। दूसरी तरफ मेटा ने इस रिपोर्ट को 'भड़काऊ' और 'काल्पनिक' कहा है और यह भी कहा है कि कंपनी अपनी AI सर्विस को लगातार बेहतर करने में लगी है। हालांकि रिपोर्ट में AI टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल को लेकर बड़ी चिंता जताई गई है।  

    यह भी पढ़ें: ChatGPT को टक्कर देने आया Meta AI ऐप, Discover Feed समेत मिलते हैं ये खास फीचर्स