Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Microsoft Layoffs: माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने बताया क्यों निकाले गए 6000 कर्मचारी

    Microsoft Layoffs माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने हाल ही में हुई छंटनी पर बात करते हुए कहा कि यह कर्मचारियों के प्रदर्शन के कारण नहीं बल्कि संगठनात्मक पुनर्गठन के चलते हुई है। एआई को कंपनी में बढ़ावा देने के बाद प्राथमिकताओं को अलाइन करने के लिए यह छंटनी की गई। एआई के जरिए कंपनी सालाना 13 बिलियन डॉलर आय की उम्मीद कर रही है।

    By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Sat, 31 May 2025 09:09 AM (IST)
    Hero Image
    सत्या नडेला ने बताया माइक्रोसॉफ्ट में छंटनी का कारण

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने कुछ दिनों पहले ही 6 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। यह संख्या माइक्रोसॉफ्ट के दुनियाभर में मौजूद कर्मचारियों की संख्या का सिर्फ 3 प्रतिशत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने इस छंटनी के बारे में बात की है। उनका कहना था कि माइक्रोसॉफ्ट में हुई हालिया छंटनी परफॉर्मेंस को लेकर नहीं बल्कि यह ऑर्गनाइजेशनल रीस्ट्रक्चरिंग के चलते की गई थी।

    AI इंटीग्रेशन के बाद चल रही है रीस्ट्रक्चरिंग

    माइक्रोसॉफ्ट की वाइड टाउन हॉल के दौरान सत्या नडेला ने साफ किया कि कंपनी में हुई हालिया छंटनी इंटरनल रीस्ट्रक्चरिंग का नतीजा था। आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (AI) के कंपनी में पुश के बाद प्राथमिकताओं को अलाइन करने के लिए यह छंटनी की गई है। उन्होंने यह साफ कहां कि किसी भी कर्मचारी को निकाले जाने की वजह परफॉर्मेंस नहीं है।

    माइक्रोसॉफ्ट की योजना है कि वह मौजूदा वित्त वर्ष में AI इंफ्रास्ट्रक्चर पर करीब 80 अरब डॉलर खर्च करेगा। कंपनी के साथ-साथ वह अगल-अलग कस्टमर सेगमेंट में अपने कोपायलट AI असिस्टेंट्स के इंस्टॉलमेंट में तेजी ला रही है।

    AI विजन में आगे बढ़ रही है कंपनी

    एआई इंस्टॉलमेंट के बाद कंपनी में कुछ रोल्स को रीस्ट्रक्चर किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें चरणबद्ध तरीके से खत्म किया जा रहा है। इनमें से ज्यादातर नौकरियां प्रोडक्ट डेवलमेंट और इंजीनियरिंग को लेकर हैं। सत्या नडेला ने बताया कि छंटनी के साथ-साथ माइक्रोसॉफ्ट अपने AI विजन में आगे बढ़ते हुए इसकी बेहतरी और अनुकूल नई नौकरियों के लिए रास्ता बना रही है।

    13 बिलियन डॉलर आय की उम्मीद

    Microsoft ने OpenAI के साथ अपनी पार्टनरशिप के बाद अपने प्रोडक्टिविटी टूल्स में कोपाइलट का इंटीग्रेशन किया है। इसके जरिए कंपनी खुद को प्रोडक्टिविटी टूल्ल में AI ऑफरिंग के मामले में प्रमुख प्लेयर के तौर पर देख रही है। माइक्रोसॉफ्ट को उम्मीद है कि AI के जरिए उसे सालाना कम से कम 13 बिलियन डॉलर की आय हो सकती है।

    यह भी पढ़ें: Google Pay में ऑटोपे कैसे कैंसिल करें, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस