Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motorola Razr 60 फोल्डेबल स्मार्टफोन और Moto Buds Loop ईयरफोन्स के खास एडिशन हुए लॉन्च, जानें कीमत

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 08:00 PM (IST)

    मोटोरोला ने भारत में अपनी नई Brilliant Collection पेश की है जिसमें Swarovski Edition Motorola Razr 60 फोल्डेबल स्मार्टफोन और Moto Buds Loop ईयरफोन्स शामिल हैं। दोनों प्रोडक्ट्स पैंटोन आइस मेल्ट कलर और Swarovski क्रिस्टल डिजाइन के साथ आते हैं। Razr 60 में प्रीमियम क्विल्टेड लेदर फिनिश क्रॉसबॉडी केस और Swarovski क्रिस्टल डिटेलिंग दी गई है।

    Hero Image
    Swarovski Edition Motorola Razr 60 और Moto Buds Loop ईयरफोन्स पेश हुए हैं।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Motorola ने भारत में अपनी Brilliant Collection लॉन्च की है जिसमें Swarovski Edition Motorola Razr 60 फोल्डेबल स्मार्टफोन और Moto Buds Loop ईयरफोन्स शामिल हैं। दोनों डिवाइस पैंटोन आइस मेल्ट फिनिश के साथ Swarovski क्रिस्टल एक्सेंट में उपलब्ध होंगे। Motorola Razr 60 में 3D क्विल्टेड लेदर जैसा डिजाइन है जिसमें 35 Swarovski क्रिस्टल लगे हैं और इसके साथ एक क्रॉसबॉडी केस दिया गया है। ये नए डिवाइस फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। Motorola Razr 60 को इस साल मई में MediaTek Dimensity 7400X प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motorola Razr 60, Moto Buds Loop Brilliant Collection की भारत में कीमत

    Motorola Razr 60 Swarovski Edition की कीमत 54,999 रुपये रखी गई है। बैंक डिस्काउंट ऑफर के बाद इसकी इफेक्टिव कीमत 49,999 रुपये हो जाएगी। वहीं Moto Buds Loop Swarovski Edition की कीमत 24,999 रुपये है। दोनों डिवाइस पैंटोन आइस मेल्ट कलर ऑप्शन में लॉन्च हुए हैं।

    पूरी ब्रिलियंट कलेक्शन जिसमें Motorola Razr 60 और Moto Buds Loop दोनों शामिल हैं, की कीमत 64,999 रुपये है, जो बैंक ऑफर के बाद 59,999 रुपये रह जाएगी। इन डिवाइस की सेल 11 सितंबर को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, Motorola.in और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स में शुरू होगी। कंपनी ने साफ किया है कि ये लिमिटेड क्वांटिटी में ही उपलब्ध होंगे।

    Motorola Razr 60 और Moto Buds Loop Brilliant Collection के स्पेसिफिकेशन्स

    स्पेशल एडिशन Motorola Razr 60 और Moto Buds Loop के स्पेसिफिकेशन्स इनके स्टैंडर्ड वर्जन जैसे ही हैं। Motorola Razr 60 Swarovski Edition में क्विल्टेड लेदर फिनिश के साथ 35 Swarovski क्रिस्टल लगे हैं, जिसमें हिंज पर 26-फैसेट क्रिस्टल शामिल है। इसमें क्रिस्टल डिजाइन वाले वॉल्यूम बटन भी दिए गए हैं और ये एक प्रीमियम क्रॉसबॉडी केस के साथ आता है।

    Motorola Razr 60 Swarovski Edition में 6.9-इंच LTPO pOLED मेन डिस्प्ले और 3.63-इंच pOLED कवर डिस्प्ले मिलता है। ये MediaTek Dimensity 7400X प्रोसेसर पर चलता है। फोन में OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल क्वाड पिक्सल कैमरा मौजूद है।

    Motorola Razr 60 Swarovski Edition में टाइटेनियम-रिइनफोर्स्ड हिंज दी गई है जिसे 5 लाख से ज्यादा फोल्ड के लिए टेस्ट किया गया है। फोन Gorilla Glass Victus कोटिंग और IP48 डस्ट वाटर रेजिस्टेंस बिल्ड के साथ आता है।

    Swarovski Edition Moto Buds Loop ईयरफोन्स में Swarovski क्रिस्टल लगे हुए हैं और ये ज्वेलरी इंस्पायर्ड डिजाइन में आते हैं। इनमें 12mm ड्राइवर्स हैं जो Bose द्वारा ट्यून किए गए हैं और Spatial Audio सपोर्ट के साथ आते हैं। इनमें CrystalTalk AI के साथ ड्यूल माइक्रोफोन सिस्टम, Moto AI और Smart Connect फीचर्स दिए गए हैं। ईयरफोन्स IP54 बिल्ड के साथ आते हैं।

    Swarovski Edition Moto Buds Loop ईयरफोन्स को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 37 घंटे की बैटरी लाइफ देंगे। साथ ही 10 मिनट की चार्जिंग में ये 3 घंटे से ज्यादा का बैकअप देने का दावा करते हैं।

    यह भी पढ़ें: Google ने बताया क्या चोरी हुआ था 250 करोड़ Gmail यूजर्स का डेटा और सेफ्टी के लिए क्या करें?