Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nothing भारत में खोलने जा रहा अपना पहला स्टोर, होगा दुनिया का दूसरा

    Updated: Thu, 15 Jan 2026 08:19 PM (IST)

    Nothing ने कन्फर्म किया है कि कंपनी कर्नाटक के बेंगलुरु में अपना पहला इंडियन फ्लैगशिप स्टोर खोलेगी। गौर करने वाली बात ये है कि ये कंपनी का दुनिया में ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    Nothing भारत में अपना पहला स्टोर ओपन करने जा रहा है। 

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Nothing ने कन्फर्म किया है कि वह कर्नाटक के बेंगलुरु में अपना पहला इंडियन फ्लैगशिप स्टोर खोलेगा। कंपनी ने कहा कि उसका स्टोर कस्टमर्स को अलग-अलग प्रोडक्ट्स, जिसमें उसके स्मार्टफोन और ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) और दूसरे डिवाइस, साथ ही उनके डिजाइन को एक्सपीरियंस करने और एक्सप्लोर करने के लिए एक खास जगह देगा। इससे कस्टमर्स को ये तय करने का मौका मिलेगा कि वे डिवाइस खरीदना चाहते हैं या नहीं। कंपनी ने हाल ही में टीज किया था कि वह जल्द ही भारत में अपना पहला फ्लैगशिप स्टोर खोलेगा। हालांकि, UK की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ने अभी तक स्टोर खुलने की सही तारीख नहीं बताई है।

    Nothing जल्द ही बेंगलुरु में अपना पहला इंडियन फ्लैगशिप स्टोर खोलेगा

    एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, कार्ल पेई के नेतृत्व वाली स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ने घोषणा की है कि भारत में उसका पहला फ्लैगशिप स्टोर कर्नाटक के बेंगलुरु में खुलेगा। हालांकि, UK की टेक फर्म ने अभी तक स्टोर खुलने की सही तारीख नहीं बताई है, लेकिन कंपनी ने टीज किया कि भारत में पहले फ्लैगशिप स्टोर का उद्घाटन जल्द ही होगा। कंपनी ने अनाउंसमेंट के दौरान ये भी बताया कि ये स्टोर कस्टमर्स को 'ब्रांड के डिजाइन अप्रोच और प्रोडक्ट इकोसिस्टम को ज्यादा हैंड्स-ऑन तरीके से एक्सप्लोर करने' के लिए एक खास जगह देगा।

    इससे लोगों को ये तय करने में मदद मिल सकती है कि वे नथिंग के स्मार्टफोन और ऑडियो प्रोडक्ट खरीदें या नहीं और वे उन्हें हाथ में पकड़ने के एक्सपीरिएंस और कम्फर्ट के आधार पर जज कर सकते हैं। दिलचस्प बात ये है कि यह कंपनी का दुनिया में दूसरा फ्लैगशिप स्टोर होगा। फिलहाल, कार्ल पेई के नेतृत्व वाली नथिंग का एक ही ब्रांड-ओन्ड स्टोर है, जो लंदन के सोहो में 4 पीटर स्ट्रीट पर है।

    UK बेस्ड Nothing कंपनी भारत में काफी दिलचस्पी दिखा रही है, उसने देश में डेडिकेटेड प्रोडक्ट ड्रॉप इवेंट और कई प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। नथिंग का सब-ब्रांड, CMF, जिसका हेडक्वार्टर अब भारत में है, हाल ही में दिसंबर 2025 में देश में कानूनी तौर पर एक इंडिपेंडेंट कंपनी बन गई है।

    नथिंग के को-फाउंडर और इंडिया प्रेसिडेंट, एकिस इवेंजेलिडिस (Akis Evangelidis,) ने घोषणा करते हुए बताया कि CMF की एक 'महत्वपूर्ण भूमिका' है क्योंकि भारत 'तेजी से' खुद को 'ग्लोबल कंज्यूमर टेक इकोसिस्टम में सबसे आगे' रख रहा है। एग्जीक्यूटिव द्वारा शेयर किए गए ऑफिशियल डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, इनकॉर्पोरेशन के बाद, ब्रांड को कानूनी तौर पर CMF इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कहा जाएगा। कंपनी ने अपने ऑपरेशन्स का बेस भी भारत में शिफ्ट कर दिया है, जिसमें एंड-टू-एंड स्मार्टफोन और वियरेबल मैन्युफैक्चरिंग, ऑपरेशन्स और रिसर्च और डेवलपमेंट पर फोकस है।

    यह भी पढ़ें: Android यूजर्स जरूर अपडेट कर लें अपना फोन, सरकारी एजेंसी ने किया अलर्ट; हो सकता है अटैक