Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न iPhone, न Galaxy Fold: Pushpa 2 स्टार के हाथ में दिखा ये 10 लाख का कीपैड वाला फोन

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 03:01 PM (IST)

    पुष्पा 2 के स्टार फहाद फासिल को हाल ही में एक इवेंट में 10 लाख रुपये का कीपैड वाला फोन पकड़े हुए देखा गया। यह फोन वर्टू एसेंट रेट्रो है जो टाइटेनियम सैफायर क्रिस्टल और प्रीमियम लेदर से बना है। यह एक लग्जरी हैंडसेट है जिसमें कोई प्रीमियम फीचर नहीं है लेकिन यह अपने यूनिक डिजाइन के लिए मशहूर है।

    Hero Image
    Pushpa 2 स्टार के हाथ में दिखा ये 10 लाख का कीपैड वाला फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एक तरफ जहां ज्यादातर बॉलीवुड स्टार और साउथ इंडियन सेलिब्रिटीज अक्सर अपने नए आईफोन या सैमसंग के फ्लैगशिप फोन को हाथ में लिए नजर आते हैं, तो वहीं पुष्पा 2 स्टार फहाद फासिल इसके बिल्कुल उलट कर सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, एक फिल्म इवेंट के दौरान एक वायरल वीडियो में इस मशहूर अभिनेता को एक कीपैड वाला डिवाइस हाथ में पकड़े हुए दिखा गया है, जो आजकल के स्मार्टफोन के प्रति लोगों की दीवानगी से बिल्कुल अलग लग रहा है।

    हालांकि इस पुराने जमाने के डिजाइन वाले फोन को देख धोखा न खाइए। एक रिपोर्ट के अनुसार फहाद जिस डिवाइस का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं, वह कोई नॉर्मल फीचर फोन नहीं है। दरअसल यह एक वर्टू एसेंट रेट्रो डिवाइस है, जो एक लग्जरी हैंडसेट है और मार्केट में इसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये है।

    बता दें कि इस फोन को ब्रिटिश लग्जरी ब्रांड वर्टू द्वारा डिजाइन किया गया है। इतना ही नहीं एसेंट रेट्रो एक हैंडक्राफ्टेड डिवाइस है जिसे टाइटेनियम, सैफायर क्रिस्टल और प्रीमियम लेदर से तैयार किया गया है, जो इसे इतना ज्यादा खास बना देता है।

    10 लाख का है ये कीपैड वाला फोन

    देखने में ऐसा लग सकता है कि वर्टू एसेंट रेट्रो कोई आम डिवाइस है जिसमें फिजिकल कीपैड और छोटी स्क्रीन दी गई है, लेकिन यह अल्ट्रा-लग्जरी डिवाइस में से एक है। फहाद के हाथ में दिख रहे इस डिवाइस की कीमत 11,920 डॉलर यानी लगभग ₹10.2 लाख बताई जा रही है और यह वर्टू की सिग्नेचर लाइन का हिस्सा है, जो फीचर्स से ज्यादा अपने यूनिक डिजाइन के लिए पॉपुलर है।

    नहीं मिलता कोई प्रीमियम फीचर

    आजकल कई ऐसे स्मार्टफोन आ गए हैं जिसमें 100X तक जूम के साथ DSLR जैसे कैमरे मिलते हैं तो कुछ में सबसे फास्ट प्रोसेसर लगा है जबकि कुछ में 7550mAh तक की बड़ी बैटरी भी मिलती है। जबकि यह कीपैड वाला फोन इनसे बिलकुल उलट है क्योंकि इसमें ऐसा कुछ भी नहीं मिलता।

    इनमें न तो कोई टचस्क्रीन दी गई है, न ही आप इस फोन में कोई सोशल मीडिया ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं और न ही इस फोन से आप कोई मल्टीटास्किंग कर सकते हैं। यह फोन सिर्फ कॉल, टेक्स्ट और एक्सक्लूसिव फीचर्स के साथ ही आता है।

    यह भी पढ़ें- 7,599 रुपये के इस फोन में ढेरों AI फीचर्स और शानदार कैमरा, 5200mAh की बड़ी बैटरी भी

    comedy show banner
    comedy show banner