Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RIL AGM 2025 : मुकेश अंबानी बोले हमारे युग की नई कामधेनु है AI, Jio के हुए 50 करोड़ ग्राहक

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 03:25 PM (IST)

    RIL AGM 2025 रिलायंस की 48वीं एनुअल जनरल मीटिंग में मुकेश अंबानी ने कंपनी का लेखा-जोखा पेश किया। उन्होंने क्लीन एनर्जी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और जीनोमिक्स की बात की। मुकेश अंबानी ने AI को नई कामधेनु बताया जो इंसानों की प्रोडक्टिविटी और डेवलपमेंट में मदद करेगा। जियो के 5G इन्फ्रास्ट्रक्चर ने एआई क्रांति की नींव रखी है।

    Hero Image
    मुकेश अंबानी ने AI को बताया कामधेनु

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कंपनी में शुमार Reliance Industries Ltd (RIL) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबनी ने 48 वीं एनुअल जनरल मीटिंग में कंपनी का लेखा-जोखा और भविष्य का रोडमैप पेश किया है। इस दौरान उन्होंने क्लीन एनर्जी, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) और जीनोमिक्स की परिवर्तनकारी क्षमता का जिक्र किया। मुकेश अंबानी ने कहा कि एआई हमारे युग की 'नई कामधेनु' है। उनका कहना था कि रिलायंस की महत्वाकांक्षा इस टेक्नोलॉजी में देश को अग्रणी बनाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AI को बताया कामधेनु

    रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने एआई को 'नई कामधेनु' बताया, जो इंसानों की प्रोडक्टिविटी, एफिसिएंसी और इंसानों को डेवलपमेंट में अभूतपूर्व भूमिका निभाएगा। उनका कहना था कि तीन टेक्नोलॉजी सफलताएं नए युग को परिभाषित करेंगे। इनमें क्लीन एनर्जी, एआई और जीनोमिक्स शामिल हैं। उनका कहना था कि ये मौजूदा समय की शक्तियां है, जो 21वीं सदी के युग को परिभाषित करेंगी।

    जियो ने रखी एआई क्रांति की नींव

    मुकेश अंबानी का यह भी कहना था कि जियो के 5G इन्फ्रास्ट्रक्चर ने एआई क्रांति की नींव रखी है। इसके साथ ही देशभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पहुंच को लोकतांत्रिक बनाने में रिलायंस पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेगा। उनका यह भी कहना था कि भारत में टेक्नोलॉजी के मामले में अपना अलग रास्ता बनाने की जरूरी है। उन्होंने ऐसे मॉडल की वकालत की जो 'टेक्नोलॉजी को लोकतंत्र के साथ' और 'आध्यात्मिकता को विज्ञान के साथ' सामंजस्य स्थापित करता हो।

    जियो के 50 करोड़ ग्राहक

    AGM में मुकेश अंबानी न बताया कि जियो के ग्राहकों की संख्या 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है। उनका कहना था कि देश में 5जी के सबसे तेज रोलआउट के बाद जियो के 5जी ग्राहकों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। 22 करोड़ से ज़्यादा यूजर्स जियो ट्रू 5जी नेटवर्क से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही जियो अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशन भी शुरू करेगा।

    यह भी पढ़ें- Jio का 70 दिन वाला सस्ता प्लान: हर दिन मिलेगा 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग