Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung का सस्ता 5G फोन लॉन्च, Exynos प्रोसेसर के साथ शानदार 50MP कैमरा भी

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 04:11 PM (IST)

    सैमसंग ने गैलेक्सी A17 5G लॉन्च किया है जिसकी कीमत लगभग 24000 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट है। यह Exynos 1330 प्रोसेसर और Android 15 पर बेस्ड One UI 7 के साथ आता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का फ्रंट कैमरा है। पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।

    Hero Image
    Samsung का सस्ता 5G फोन लॉन्च, Exynos प्रोसेसर के साथ शानदार 50MP कैमरा भी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग ने अपनी A सीरीज के तहत एक और नया फोन लॉन्च कर दिया है। इस बार कंपनी ने गैलेक्सी A17 5G को कुछ चुनिंदा मार्केट में पेश किया है। बताया जा रहा है कि यह हैंडसेट गैलेक्सी A16 5G का ही अपग्रेड मॉडल है। इस डिवाइस में कंपनी ने कई नए फीचर्स दिए हैं। फोन में सैमसंग का अपना 5nm Exynos 1330 प्रोसेसर देखने को मिल रहा है। साथ ही डिवाइस में Android 15 पर बेस्ड One UI 7 देखने को मिल रहा है। फोन में कंपनी स्मूथ स्क्रॉल एक्सपीरियंस देने के लिए 90Hz रिफ्रेश रेट दे रही है। डिवाइस में 6.7-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले मिल रही है। चलिए जानें फोन में और क्या क्या खास मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy A17 5G की कितनी है कीमत?

    कीमत की बात करें तो सैमसंग के ऑल न्यू गैलेक्सी A17 5G का प्राइस EUR 239 यानी लगभग 24,000 रुपये है जिसमें आपको 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट वाला मॉडल मिल जाता है। डिवाइस को फिलहाल सैमसंग स्टोर पर तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू और ग्रे कलर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

    Samsung Galaxy A17 5G के स्पेसिफिकेशन

    सैमसंग के इस डिवाइस में आपको एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड वन UI 7 देखने को मिल रह है। साथ ही फोन में 6.7 इंच का फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है। साथ ही फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट है। डिवाइस में आपको 5nm ऑक्टा-कोर Exynos 1330 चिपसेट मिल रहा है जिसके साथ Mali-G68 MP2 GPU मिलता है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

    Samsung Galaxy A17 5G के कैमरा फीचर्स

    कैमरे के मामले में भी फोन काफी शानदार है जहां आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। साथ ही फोन में f/2.2 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिल रहा है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसके साथ 5,000mAh की बैटरी मिल रही है।

    यह भी पढ़ें- Flipkart सेल में 50 इंच के Smart TV पर सबसे बड़ी डील्स, लिस्ट में Sony और Samsung भी