जल्द लॉन्च हो सकता है Samsung का ये नया फोन, सामने आए फीचर्स
Samsung Galaxy A17 जल्द लॉन्च हो सकता है और इसके 4G और 5G मॉडल्स को ऑनलाइन रिटेलर्स पर लिस्ट किया गया है। फोन में Exynos 1330 चिपसेट 6.7-इंच Super AMOLED डिस्प्ले 50MP ट्रिपल कैमरा और 5000mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है। प्राइस करीब 26000 रुपये से 32000 रुपये के बीच हो सकती है। डिजाइन और स्पेसिफिकेशन लीक से पहले की रिपोर्ट्स मेल खाती दिख रही हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung Galaxy A17 जल्द हो सकता है लॉन्च और इस अपकमिंग Galaxy A सीरीज के 4G और 5G वेरिएंट्स को रिटेल वेबसाइट्स पर स्पॉट किया गया है, जिससे इनके प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स का पता चला है। Galaxy A17 को पिछले साल के Galaxy A16 के मुकाबले कुछ अपग्रेड्स के साथ लिस्ट किया गया है। कहा जा रहा है कि इसमें Samsung का इन-हाउस Exynos 1330 चिपसेट और 50-मेगापिक्सल मेन सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिलेगा। Galaxy A17 में 5,000mAh बैटरी हो सकती है जो 25W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Samsung Galaxy A17 की संभावित कीमत
यूरोपियन रिटेलर Epto ने अनअनाउंस्ड Samsung Galaxy A17 4G को EUR 289 (लगभग 29,000 रुपये) में लिस्ट किया है जो 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं 5G वेरिएंट को, उसी RAM और स्टोरेज के साथ, EUR 319 (लगभग 32,000 रुपये) में लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में Galaxy A17 4G के लिए ब्लैक, ग्रे और लाइट ब्लू शेड्स और Galaxy A17 5G के लिए ब्लैक, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन्स दिखाए गए हैं।
फ्रेंच रिटेलर Boulanger ने भी Galaxy A17 5G को लिस्ट किया है जिससे इसके डिजाइन, कीमत और स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं। फोन का 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट GBP 229 (लगभग 26,000 रुपये) के प्राइस टैग के साथ दिखाया गया है। लिस्टिंग में जो इमेज दी गई है वो पहले सामने आई डिजाइन लीक्स को कन्फर्म करती है। इसमें वर्टिकली अरेंज्ड ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, एक फ्लैट स्क्रीन और डिस्प्ले पर वॉटरड्रॉप-स्टाइल कटआउट दिखाया गया है।
Samsung Galaxy A17 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
लिस्टिंग के मुताबिक, डुअल सिम Galaxy A17 5G में 6.7-इंच Super AMOLED डिस्प्ले होगा और ये ऑक्टा-कोर 5nm Exynos 1330 चिपसेट पर रन करेगा। हैंडसेट में माइक्रोSD कार्ड के ज़रिए 2TB तक स्टोरेज एक्सपेंशन का सपोर्ट हो सकता है। कहा गया है कि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिलेगा, जिसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर OIS के साथ, एक 5-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस और एक 2-मेगापिक्सल मैक्रो शूटर शामिल होगा।
लिस्टिंग में 13-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और Galaxy A17 5G में IP54-रेटेड बिल्ड का जिक्र किया गया है। इसमें 5,000mAh की बैटरी हो सकती है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसमें ऑथेंटिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट रीडर और फेसियल रिकग्निशन फीचर होने की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।