Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung का 30,999 वाला फोन मिल रहा सिर्फ 21,999 रुपये में, देखें कहां मिल रही है Deal

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 08:29 PM (IST)

    सैमसंग गैलेक्सी A35 5G की कीमत में भारी गिरावट! यह फोन 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ 30999 रुपये में लॉन्च हुआ था लेकिन अब फ्लिपकार्ट पर 21999 रुपये में मिल रहा है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% कैशबैक भी उपलब्ध है। पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 3000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है।

    Hero Image
    सैमसंग गैलेक्सी A35 5G हुआ सस्ता, फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट!

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग ने इस साल मार्च महीने में अपनी A सीरीज के तहत तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। जिसमें A सीरीज का नया Samsung Galaxy A36 5G भी शामिल था। इस नए स्मार्टफोन के लॉन्च के बाद पुराने Galaxy A35 5G की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में अगर आप भी 25,000 रुपये के बजट में एक शानदार सैमसंग फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो अभी इस फोन को खरीदने का शानदार मौका हो सकता है। दरअसल, फ्लिपकार्ट इस फोन पर 9,000 रुपये तक की छूट दे रहा है। आइए इस ऑफर पर एक नजर डालते हैं...

    Samsung Galaxy A35 5G पर डिस्काउंट ऑफर

    सैमसंग गैलेक्सी A35 5G को कंपनी ने 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ भारत में 30,999 रुपये में लॉन्च किया था। हालांकि अभी यह फोन फ्लिपकार्ट पर 21,999 रुपये में लिस्टेड है। इसका मतलब है कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म इस फोन पर 9,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रहा है। फ्लिपकार्ट इस फोन पर एक खास बैंक छूट भी दे रहा है जहां आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 5% कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं।

    शानदार एक्सचेंज ऑफर

    इसके अलावा अगर आप अपने मौजूदा फोन को एक्सचेंज करने की सोच रहे हैं, तो आपको और भी ज्यादा डिस्काउंट मिल सकता है। अगर आपके पास सैमसंग का कोई पुराना डिवाइस है, तो आप उस पर 3000 रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं। सैमसंग के गैलेक्सी A50 को एक्सचेंज ऑफर में रखने पर यह उसकी वैल्यू ₹3000 तक दिखा रहा है, यानी ऑफर के साथ आप नए वाले A सीरीज डिवाइस को ₹20,000 से भी कम में खरीद सकते हैं।

    Samsung Galaxy A35 5G के स्पेसिफिकेशन

    फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस डिवाइस में आपको 6.6 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलती है जिसमें आपको फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन मिल रहा है। साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट भी है। फोन में Exynos 1380 प्रोसेसर है जिसके साथ 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज दी गई है। डिवाइस में 25W फास्ट चार्जिंग और 5000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है।

    कैमरे के मामले में भी यह फोन काफी जबरदस्त है जहां बैक में ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy Z Fold 7 लॉन्च के बाद इतना सस्ता मिल रहा Galaxy Z Fold 6