Samsung ने लॉन्च किया AI फीचर्स वाला सबसे किफायती लैपटॉप, जानें कितनी है कीमत
सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी बुक 5 लैपटॉप लॉन्च किया है जो AI-पावर्ड है। इसमें 15.6 इंच की स्क्रीन इंटेल अल्ट्रा 5 और 7 प्रोसेसर हैं। यह पिछले मॉडल से 38% बेहतर ग्राफिक्स परफॉर्मेंस देता है। AI फीचर्स में फोटो रीमास्टर और स्क्रीन सर्च शामिल हैं। इसकी बैटरी 19 घंटे तक चलती है। गैलेक्सी बुक 5 की शुरुआती कीमत 77990 रुपये है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग ने भारत में बिल्कुल नया लैपटॉप लॉन्च कर दिया है जिसे कंपनी ने गैलेक्सी बुक 5 के नाम से पेश किया है। कंपनी इसे अब तक का अपना सबसे किफायती AI-Powered लैपटॉप बता रही है। यह नया डिवाइस गैलेक्सी बुक सीरीज में शामिल हो गया है जिसका उद्देश्य एडवांस प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिविटी टूल्स ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक पहुंचाना है।
इस जबरदस्त लैपटॉप में आपको 15.6 इंच की बड़ी स्क्रीन, इंटेल का अल्ट्रा 5 और अल्ट्रा 7 प्रोसेसर देखने को मिलता है और साथ ही कई AI फीचर्स दिए गए हैं। इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 77,990 रुपये से शुरू होती है। चलिए इस डिवाइस के सभी फीचर्स पर एक नजर डालते हैं...
Galaxy Book 5 के खास फीचर्स
गैलेक्सी बुक 5 में आपको 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इस लैपटॉप में एंटी-ग्लेयर कोटिंग दी गई है, जो इसे काम और मनोरंजन दोनों के लिए एक बेस्ट गैजेट बना देती है। लैपटॉप को पावर देने के लिए इसमें इंटेल का लेटेस्ट कोर अल्ट्रा 5 और कोर अल्ट्रा 7 प्रोसेसर दिया गया है।
लैपटॉप को खास AI वाले कामों को संभालने के लिए डिजाइन किया गया है। सैमसंग का दावा है कि नया मॉडल अपने पिछले गैलेक्सी बुक 4 की तुलना में 38 परसेंट से ज्यादा बेहतर ग्राफिक्स परफॉर्मेंस देता है। इस बार लैपटॉप ज्यादा पतला और हल्का भी हो गया है और इसमें कनेक्टिविटी भी और बेहतर की गई है।
AI फीचर्स से है लैस
गैलेक्सी बुक 5 की सबसे बड़ी खासियत इसके AI फीचर्स हैं। इनमें AI फोटो रीमास्टर भी दिया गया है, जो मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके इमेज क्वालिटी को बेहतर बना सकता है। इसके साथ ही लैपटॉप में AI सिलेक्ट का भी फीचर है जो यूजर्स को स्क्रीन पर किसी भी एलिमेंट को तुरंत खोजने की सुविधा देता है।
19 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम
लैपटॉप में PC पर सर्कल टू सर्च वाला कमाल का फीचर भी मिल रहा है, जो सैमसंग फोन्स में पहले से मिल रहा है। इसके अलावा लैपटॉप में ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट भी है, जो मीटिंग्स या रिकॉर्ड किए गए कंटेंट का ट्रांसक्रिप्ट तैयार कर देता है। गैलेक्सी बुक 5 में 61.2Wh की बैटरी है जो एक बार चार्ज करने पर 19 घंटे तक चल सकता है।
Samsung Galaxy Book 5 की कितनी है कीमत?
सैमसंग ने इस लैपटॉप को चार वेरिएंट और ग्रे कलर में पेश किया है। Galaxy Book 5 शुरुआती कीमत 77,990 रुपये से शुरू होती है। हालांकि लैपटॉप पर ग्राहकों को 10,000 तक का बैंक कैशबैक और 24 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी मिल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।